Rohit Sharma: बुधवार को टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से पटकनी देकर वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की। भारत की इस जीत के हीरो कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) रहे, जिन्होंने अफगानिस्तान से मिले 273 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार शतकीय पारी खेली।
हिटमैन ने 84 गेंदों पर 16 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 131 रन की पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड भी ध्वस्त दिया। नया कीर्तिनाम स्थापित करने के बाद रोहित से पत्रकारों के साथ बातचीत में कुछ ऐसा कह दिया जिसकी उम्मीद शायद ही किसी को होगी।
Rohit Sharma ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का यह रिकॉर्ड
अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में शतकीय पारी खेलने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। रोहित अब वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
भारतीय कप्तान ने 2015 वर्ल्ड कप में 1, 2019 में 5 और 2023 में भी 1 शतक जड़ दिया है। इसके साथ ही उनके नाम कुल 7 वर्ल्ड कप शतक हो गए हैं। वहीं, सचिन के नाम इस मेगा इवेंट में 6 शतक दर्ज हैं। हालांकि, वर्ल्ड कप 2023 अभी जारी और हिटमैन कुछ और शतक लगातार अपने इस रिकॉर्ड को और मजबूत कर सकते हैं।
सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद क्या बोले Rohit Sharma?
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मैच खत्म होने के बाद अपने इस खास कीर्तिमान के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप में शतक जमाना स्पेशल होता है और वे काफी खुश हैं। साथ ही रोहित का मानना है कि वे फ़िलहाल अपने रिकॉर्ड को ज्यादा तवज्जो नहीं दे रहे हैं, क्योंकि वे अपना फोकस खोना नहीं चाहते। उन्होंने कहा,
“वर्ल्ड कप में शतक लगाना एक खास एहसास है। मैं इससे वास्तव में खुश हूं। मैं इस बारे में ज्यादा सोचना नहीं चाहता, क्योंकि मैं अपना फोकस खोना नहीं चाहता। आपको ऐसी चीजों को गिनने की जरूरत है। आपको इसे बड़ा बनाना होगा। यह सुनिश्चित करना मेरा काम है कि विशेषकर रन चेज में टीम को अच्छी शुरुआत मिले। यह कुछ ऐसा है जो मैंने अतीत में किया है और कुछ ऐसा है, जिसे करना मुझे पसंद है। हमें इसे जारी रखने की जरूरत है और आगे भी हमें विपक्षी टीमों को दबाव में रखना होगा।”
यह भी पढ़ें: अजीत अगरकर ने रातोंरात खोज निकाला शुभमन गिल का रिप्लेसमेंट, अफगानिस्तान के खिलाफ करेगा अब चौके-छक्कों की बारिश