Rohit-Sharma-Is-Ruled-Out-From-The-Match-Against-England

Team India: इस बार क्रिकेट का सबसे बड़ा इवेंट यानि आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप भारतीय सरजमीं पर खेला जा रहा है। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही कई पूर्व दिग्गजों और क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने बतौर मेजबान टीम इंडिया (Team India) को ख़िताब जीतने का प्रबल दावेदार बताया था और अब तक रोहित एंड कंपनी ने इन दावों को सही साबित करके दिखाया है।

भारत ने टूर्नामेंट के शुरूआती पांचों मुकाबले में जीत हासिल की है और वे अंक तालिका में पहले स्थान पर बैठे हैं। हालांकि, अभी टूर्नामेंट काफी शेष है और मेजबानों को कई महत्वपूर्ण मैच खेलने हैं। भारत का अगला ही मैच डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड से होना है। मगर इस बड़े मुकाबले से पहले टीम इंडिया (Team India) को बहुत बड़ा झटका लगा है।

इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से बाहर हुए रोहित शर्मा

Rohit Sharma
Rohit Sharma

भारत और इंग्लैंड के बीच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में 29 अक्टूबर को खेला जाएगा। मगर टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा इस बड़े मुकाबले में गैरमौजूद रह सकते हैं। दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए रोहित खुद को चोटिल कर बैठे।

फील्डिंग के दौरान उन्होंने जैसे ही अपनी तरफ आ रही गेंद को पकड़ने की कोशिश की, उनका पैर फिसल गया और उनके हाथों की उंगलियां उनके ही शरीर के नीचे दब कर मुड़ गई। इसके बाद रोहित काफी दर्द में नजर आए और उन्हें मैदान तक छोड़ना वादा। हालांकि, कुछ देर बाद ही हिटमैन मैदान पर लौट आए। मगर वे कुछ को फिट करने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ आगामी मुकाबले से ब्रेक ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें: “उन्होंने इतने सालों तक हमारे लिए..’ न्यूज़ीलैंड से मिली जीत के बाद खुश हुए रोहित शर्मा, इन दो खिलाड़ियों की जमकर तारीफ

इंग्लैंड के खिलाफ यह खिलाड़ी करेगा Team India की अगुवाई

Team India
Team India

कप्तान रोहित शर्मा से पहले बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में उपकप्तान हार्दिक पांड्या भी चोटिल हो गए थे। हालांकि, बताया जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ उनकी वापसी हो जाएगी। मगर उनको टीम की कप्तानी सौंपना खतरनाक साबित हो सकता है, क्योंकि हार्दिक पहले भी चोट के कारण लम्बे समय तक टीम से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में इस बात पर भरोसा नहीं किया जा सकता कि इंग्लैंड के खिलाफ मैच के दौरान उनकी की चोट पूरी तरह ठीक हो जाएगी।

ऐसे में केएल राहुल को इंग्लिश टीम के खिलाफ मुकाबले के लिए टीम इंडिया (Team India) का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। रविवार को जब रोहित चोटिल होकर कुछ देर के लिए मैदान से बाहर गए थे, तो केएल को ही कार्यवाहक कप्तान बनाया गया था। इसलिए पूरी संभावना है कि इंग्लैंड के खिलाफ वे ही कप्तानी करेंगे।

यह भी पढ़ें: VIDEO: कुलदीप यादव ने न्यूजीलैंड के कप्तान को अपनी फिरकी में फंसाकर किया आउट, वीडियो हुआ वायरल

"