Rohit Sharma : हाल ही में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी बांग्लादेश के विरुद्ध खेली गई 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में कमाल का प्रदर्शन करते हुए सीरीज अपने नाम की है। वहीं भारतीय क्रिकेट टीम की अगली टेस्ट सीरीज न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेली जानी है, जो 16 अक्टूबर से शुरू हो रही है। इस बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है, खबरों के अनुसार टेस्ट व वनडे फॉर्मेट के भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बाहर रह सकते है।
Rohit Sharma बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से होंगे बाहर?
22 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (BGT 2024-25) की शुरुआत होनी है। दोनों देशों के फैंस के साथ-साथ दुनियांभर के प्रशंसक इस बेहतरीन सीरीज के शुरू होने का इंतजार कर रहे है। इस बीच टीम इंडिया (Team India) के एकदिवसीय एवं टेस्ट प्रारूप में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
खबरों के मुताबिक भारतीय दिग्गज इस टूर्नामेंट के शुरुआती दो मैचों में से किसी एक मैच में निजी कारणों के चलते बाहर रह सकते है। रिपोर्ट के अनुसार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इसकी जानकारी बीसीसीआई को दे दी है लेकिन बोर्ड की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
यह भी पढ़ें: नताशा से तलाक के बाद अब ये हैं हार्दिक पंड्या की नई गर्लफ्रेंड, जल्द करेंगे शादी, जानिए कौन हैं ये लड़की?
यह खिलाड़ी कर सकता है टीम इंडिया की कप्तानी
जैसा की हमने आपको बताया भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली जाने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो मैचों में से किसी एक मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बाहर हो सकते है। वह 22 से 26 नवंबर के बीच पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच अथवा 6 से 10 दिसंबर के मध्य खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में से किसी एक मुकाबले से बाहर रह सकते है।
ऐसे में यह चर्चा तेजी से हो रही है की उनकी अनुपस्थिति में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी कौन कर सकता है? इस पर कुछ प्रशंसकों एवं क्रिकेट एक्सपर्ट का यह मानना है की स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अथवा दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) में से कोई एक खिलाड़ी भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ सकता है।