Rohit-Sharma-May-Give-Chance-To-These-Three-Spinners-In-The-Playing-11-In-Ind-Vs-Eng-First-Test-Match

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 25 जनवरी से शुरू होने जा रही है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से यह सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी अहम होने वाली है. दोनों टीमें इस सीरीज को जीतने के लिए कड़ी मेहनत करेंगी. भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पहला टेस्ट मैच 25 जनवरी से हैदराबाद में खेला जाएगा. जैसा कि सभी जानते हैं कि भारतीय पिचें स्पिनरों के लिए काफी अनुकूल होती है. अब ऐसे में टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पहले मैच में तीन स्पिन गेंदबाजों को उतारने का फैसला कर सकते हैं.

IND vs ENG के पहले टेस्ट में तीन स्पिनरों को मिल सकता है मौका

Team India

भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज जीतने के लिए दोनों टीमें कड़ी मेहनत कर रही हैं. बीसीसीआई ने पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम की घोषणा भी कर दी है. टीम में एक बार फिर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. लेकिन पिच को देखते हुए टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पहले मैच में अपने तीन अनुभवी स्पिन गेंदबाजों को मौका दे सकते हैं. इसमें सबसे पहला नाम आता है रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) का. इंग्लैंड के खिलाफ अश्विन के आंकड़े काफी अच्छे हैं. इसके बाद बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का खेलना लगभग तय है. भारत में टेस्ट मैचों में उनके आंकड़े काफी अच्छे हैं. इसके बाद रोहित एक और बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल (Axar Patel) को भी मौका दे सकते हैं. इंग्लैंड की टीम के लिए तीन स्पिनरों की इस तिकड़ी को खिलाना आसान नहीं होगा.

IND vs ENG: जीत कर सीरीज का आगाज करना चाहेगी दोनों टीमें

Team India

भारत के सामने इंग्लैंड एक बड़ी चुनौती पेश करने वाला है. टीम इंडिया के लिए सीरीज जीतना आसान नहीं होगा. दोनों टीमें जीत के साथ सीरीज की शुरुआत करना चाहेंगी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2024-25 के फाइनल में पहुंचने के लिए दोनों टीमों के लिए यह सीरीज काफी अहम होने वाली है. रोहित शर्मा की टीम अपनी घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाना चाहेगी. तो वहीं इंग्लैंड भी देगा करारा जवाब. आखिरी बार इंग्लैंड ने भारत को 2012 में भारत में टेस्ट सीरीज में हराया था।

यह भी पढ़ें: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद संन्यास का ऐलान करेंगे जेम्स एंडरसन, इस दिन खेलेंगे अपना विदाई मैच

हैदराबाद टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI घोषित, शुभमन गिल-मुकेश कुमार हुए बाहर, तो इस खिलाड़ी को मिला डेब्यू का मौका