Shubman Gill: रविवार को भारत ने न्यूजीलैंड को पटखनी देने के साथ ही आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) की अपनी लगातार पांचवी जीत दर्ज की। इसके साथ ही रोहित एंड कंपनी सर्वाधिक 10 अंकों के साथ पॉइंट टेबल पर पहले स्थान पर आ गई और उन्हें ख़िताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
भले ही टीम इंडिया (Team India) का प्रदर्शन अभी तक वर्ल्ड कप में काफी अच्छा रहा है, लेकिन टीम के इस अच्छे प्रदर्शन की आड़ में कई फ्लॉप खिलाड़ी छुपे हुए हैं। ऐसे ही एक खिलाड़ी हैं शुभमन गिल (Shubman Gill), जिन्हे स्क्वाड में चुन कर खुद रोहित शर्मा भी पछता रहे होंगे। क्योंकि शुभमन के चक्कर में एक ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी को ड्रॉप किया गया, जो अपने अच्छे प्रदर्शन से लगातार प्रभावित कर रहा है।
Shubman Gill का प्रदर्शन रहा है निराशाजनक
युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम इंडिया के भविष्य के सुपरस्टार खिलाड़ी के रूप में देखा जाता है। उनका भूतकाल में प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा है। ऐसे वर्ल्ड कप 2023 में उनके भारतीय फैंस और टीम को काफी उमीदें थी, जिनमें वे अब तक खरे नहीं उतरे हैं।
गिल ने टूर्नामेंट के पहले दो मैचों में खराब तबियत के कारण हिस्सा नहीं लिया। मगर इसके बाद अगले तीन मैचों में वे लगातार प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे, जहां उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। तीन पारियों में वे एक बार बांग्लादेश 50 रन का आंकड़ा पार कर सके। इसके अलावा पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड जैसी बड़ी टीमों के खिलाड़ी उन्होंने क्रमशः 16 और 26 रन बनाए।
यह भी पढ़ें: युवराज सिंह का चेला खत्म करेगा यशस्वी जायसवाल का करियर, दो शतक और दो अर्धशतक लगा टीम इंडिया में दोवदारी
अपने फैसले पर पछता रहे होंगे रोहित शर्मा
शुभमन गिल (Shubman Gill) का प्रदर्शन देख कप्तान रोहित शर्मा काफी पछता रहे होंगे, क्योंकि उन्होंने गिल के लिए एक ऐसे खिलाड़ी को ड्रॉप किया जो लगातार रन मार रहा है। इतना ही नहीं सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी 2023 में भी इस सलामी बल्लेबाज के बल्ले से जमकर रन निकल रहे हैं।
जी हाँ, हम बात कर रहे हैं यशस्वी जायसवाल की, जो इस समय गजब की फॉर्म में हैं।सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी की 7 पारियों में उनके बल्ले से 234 रन निकल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने हर मैच में मुंबई की जीत में बड़ी भूमिका निभाई। वहीं, एशियाई खेलो में भी उनके बल्ले से एक शानदार शतक निकला था। वर्ल्ड कप 2023 से पहले वेस्टइंडीज दौरे पर भी जायसवाल ने जमकर रन बनाए थे। मगर कप्तान रोहित शर्मा और चयनकर्ताओं ने शुभमन गिल को अधिक वरीयता दी और शायद अभी वे अपने इस फैसले पर पछता रहे होंगे।