BCCI के सामने Rohit Sharma और राहुल द्रविड़ की होंगी पेशी, टी20 वर्ल्ड कप में मिली शर्मनाक हार पर होगी समीक्षा∼
न्यूज़ीलैंड दौरे के बाद टीम इंडिया 1 दिसंबर से बंग्लादेश दौरे पर रहेंगी। इस दौरे से पहले बीसीसीआई ने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को खास मीटिंग के लिए बुलाया है। यह मीटिंग कई मायनों में खास होने वाली है। बता दें कि मुंबई में आयोजित की गई इस मीटिंग में कप्तानी से लेकर कोचिंग तक को लेकर बड़े फैसले लिए जा सकते है। साथ ही इस मीटिंग में टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप में प्रदर्शन को लेकर और भविष्य को लेकर चर्चा हो सकती है।
Rohit Sharma और राहुल द्रविड़ को मीटिंग के लिए बुलाया गया

दरअसल बंग्लादेश दौरे से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के साथ स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को भी बुलाया गया हैं। बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट को दिए गए अपने एक बयान में बताया कि,
“बांग्लादेश जाने से पहले हमें रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ से मिलना है। चर्चा करने के लिए कुछ चीजें हैं। हमें अगले वर्ल्ड कप के लिए योजना बनाने की जरूरत है। रोहित और राहुल दोनों जानते हैं कि हमें क्या बदलाव करने चाहिए। स्पिलिट कैप्टेंसी और कोच के रूप में, एक बार जब हम चयनकर्ताओं के अलावा कोच और कप्तान से मिलेंगे, तो हम फैसला करेंगे।”
मीटिंग में ये सभी दिग्गज होंगे शामिल

जानकारी के अनुसार मुंबई में होने वाली इस मीटिंग में रोहित शर्मा, राहुल द्रविड़, विराट कोहली बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह, कोषाध्यक्ष आशी, शेलार और चेतन शर्मा सभी मौजूद रहेंगे। वहीं, बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी ने ये भी बताया कि,
“वह द्रविड़ पर बोझ कम करने का फैसला भी ले सकते हैं।
इससे साफ तौर पर जाहिर है कि बीसीसीआई टीम इंडिया में स्पिलिट हेड कोच बनाने के फैसले पर भी विचार कर सकते है।
हार्दिक पांड्या कप्तानी की रेस में सबसे आगे

बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी ने अपने दिए गए बयान में आगे बताया कि,
“हम बार-बार हारने का जोखिम नहीं उठा सकते। हम अब चांस नहीं लेंगे। हम पहले से ही रोहित शर्मा के साथ चर्चा कर रहे हैं और वह टी20 फॉर्मेट के लिए नए कप्तान की नियुक्ति को लेकर सहज हैं।”
बता दें कि हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया की कप्तानी दी गई थी। ऐसे में उन्हें नए कप्तान के रूप में चुना सकता हैं।
यह भी पढ़िये :