Rohit Sharma Took U-Turn From Retirement
Rohit Sharma

Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इसी साल जून में भारत को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ख़िताब जीतकर पिछले एक दशक से चले आ रहे आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया था। मगर फैंस को इसका जश्न मनाने का मौका मिलता, उससे पहले ही खुद रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल से सन्यांस की घोषणा कर सभी को हैरान कर दिया। मगर अब हिटमैन ने टी20 क्रिकेट में वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है।

टी20 में वापसी करेंगे Rohit Sharma?

Rohit Sharma
Rohit Sharma

टीम इंडिया को 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसके बाद दोनों देशों के बीच 6 अक्टूबर से 3 मुकाबलों की टी20 श्रृंखला भी खेली जाएगी। ऐसे में जब जियो सिनेमा पर एक इंटरव्यू के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से टी20 करियर को लेकर सवाल पूछा गया, तो इसका उन्होंने करारा जवाब दिया। हिटमैन से साफ़ किया कि टी20 प्रारूप उन्हें सबसे ज्यादा पसंद है, लेकिन उनका सन्यांस वापस लेना असंभव है।

यह भी पढ़ें : गौतम गंभीर ने चुनी बेस्ट प्लेइंग XI, रोहित-कोहली-धोनी को किया बाहर, इन 5 खिलाड़ियों को दी जगह

क्या बोले Rohit Sharma?

Rohit Sharma
Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने बयान में कहा कि सन्यांस लेना आजकल महज एक मजाक बनकर रह गया है। कई खिलाड़ी हैं, जो रिटायरमेंट का ऐलान करते हैं और फिर कुछ समय बाद दोबारा खेलना शुरू कर देते हैं। हिटमैन ने कहा कि ऐसे उदाहरण भारत में भले ही देखने को नहीं मिलते, लेकिन दूसरे देशों के खिलाड़ी अक्सर ऐसा करते हैं।

भारत के वनडे और टेस्ट कप्तान ने कहा कि खिलाड़ी पहले संन्‍यास की घोषणा करते हैं और फिर अपने फैसले से यू-टर्न ले लेते हैं। लेकिन मेरा फैसला अंतिम है, मैं इसको लेकर क्लियर हूं। जो फॉर्मेट मुझे बहुत ज्यादा पसंद था, उसे अलविदा कहने का वह समय सबसे सही था।

ऐसा रहा है Rohit Sharma का प्रदर्शन

Rohit Sharma
Rohit Sharma

37 साल के रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भारत के लिए 159 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 31.34 की औसत और 140.89 के स्ट्राइक रेट से 4231 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 32 अर्धशतक निकले। इसके अलावा आईपीएल में भी उनका रिकॉर्ड शानदार है। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने इस रंगा रंग टूर्नामेंट में खेले 257 मैचों में 6628 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें : खत्म हुआ श्रेयस अय्यर का क्रिकेट करियर, टीम इंडिया में नहीं मिलेगी एंट्री, इस दिन खलेंगे अपना विदाई मैच

"