किसी खिलाड़ी को रिटायर नहीं करेगा BCCI, Rohit Sharma और विराट कोहली का टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों से बाहर होना हुआ तय ∼
टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद से टीम इंडिया में लगातार फेरबदल देखने को मिल रही है। खासकर टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है। फिलहाल, टीम में मौजूद सीनियर खिलाड़ियों को लेकर तरह – तरह की बातें सामने आ रही है। पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, टीम इंडिया में सभी सीनियर खिलाड़ियों को निकाल दिया जाएगा।
इस लिस्ट में टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) और आर अश्विन जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल है, जो अगले साल से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हो सकते हैं।
Rohit Sharma के साथ सभी सीनियर खिलाड़ी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से लेंगे संन्यास

दरअसल टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के बाद टीम इंडिया की जमकर अलोचना हो रही है। जिसके बाद से टीम इंडिया में बदलाव करने की मांग उठने लगी है। वहीं, बीसीसीआई के एक सोर्स के अनुसार उन्होंने पीटीआई से हुई बातचीत में कहा कि,
“बीसीसीआई कभी रिटायर होने को नहीं कहता है। यह खिलाड़ी का खुद का फैसला होता है। लेकिन हां, 2023 में कुछ ही टी20 इंटरनेशनल मैच होने हैं, उस दौरान टीम में मौजूद ज़्यादातर खिलाड़ी वनडे और टेस्ट पर ध्यान देंगे।”
“अगर आप रिटायरमेंट नहीं लेना चहाते हैं तो आप मत लीजिए। आप देखेंगे कि अगले साल अधिक्तर सीनियर खिलाड़ी टी20 इंटरनेशनल नहीं खेलेंगे।”
बता दें कि अगले साल वनडे वर्ल्ड कप भारत में ही खेला जाएगा। इस वर्ल्ड कप के अनुसार ही खिलाड़ी अपनी आगे की तैयारी को जारी रखेंगे। फ्यूचर टूर प्रोग्राम की रिपोर्ट के मुताबि , भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप से पहले कुल 25 वनडे मैच और कुल 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी।
न्यूजीलैंड दौरे के लिए सभी सीनियर खिलाड़ियों को दिया गया आराम

भारतीय टीम फिलहाल न्यूजीलैंड दौरे पर है। इस दौरे से टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अलावा विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल को बाहर रखा गया है। भारतीय टीम मैनेजमेंट ने टी20 वर्ल्ड कप में मिली थकान और वर्क लोड के चलते आराम देने का निर्णय लिया था। इस वजह से न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज में हार्दिक पांड्या के हाथों में टीम की कमान दी गई थी। वहीं, वनडे सीरीज के लिए शिखर धवन को टीम की जिम्मेदारी दी गई है। बता दें कि इस सीरीज का आखिरी मैच 30 नवंबर क्राइस्टचर्च के मैदान में खेला जाएगा।
यह भी पढ़िये :