Suryakumar Yadav: टीम इंडिया (Team India) ने सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. इस मैच में टीम के दो बल्लेबाजों विराट कोहली (Virat Kohli) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने शतक जड़े. तो बाकी काम मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने अपनी गेंदबाज़ी से किया. इस मैच में उन्होंने सात विकेट लिए. टीम अब फाइनल की तैयारी में जुटी हुई है. लेकिन फाइनल में टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)को फाइनल से ड्राप कर के इस खिलाड़ी को मौका दे सकते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में.
Suryakumar Yadav की जगह इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को वर्ल्ड कप के कई मैचों में खेलने का मौका मिला है और अब तक उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला है. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 49 रन बनाए. इसके बाद उनके बल्ले से एक भी बड़ी पारी नहीं निकली. ऐसे में टीम के कप्तान रोहित शर्मा उन्हें फाइनल में बाहर करने पर विचार कर सकते हैं. उनकी जगह इशान किशन (Ishan Kishan) को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है. हालांकि, ईशान किशन ने भी इस वर्ल्ड कप में सिर्फ दो ही मैच खेले हैं. लेकिन उनकी आक्रामक बल्लेबाजी के चलते उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है. रोहित इस मामले पर मैच के आखिरी वक्त में फैसला लेंगे.
चौथी बार Team India फाइनल में
वर्ल्ड कप के इतिहास में टीम इंडिया चौथी बार फाइनल में पहुंची है. इससे पहले टीम 1983, 2003 और 2011 में फाइनल में पहुंची थी। 1983 और 2011 में टीम चैंपियन बनी थी। 2003 वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। टीम के पास 12 साल बाद एक बार फिर चैंपियन बनने का मौका होगा. अगर टीम वर्ल्ड कप जीतने में सफल रही तो ऑस्ट्रेलिया के बाद टीम इंडिया सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम बन जाएगी.
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के साथ ही गद्दारी करने जा रहे रवि शस्त्री, इस दुश्मन देश के हेड कोच के ऑफर की भरने वाले हैं हामी
टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, वर्ल्ड कप फाइनल से बाहर हुए विराट कोहली, सदमे में फैंस