World Cup 2023: टीम इंडिया (Team India) रविवार, 19 नवंबर को अहमदाबाद में वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने के लिए तैयार है। भारत के पास टूर्नामेंट को अपराजित जीतने का मौका है और अगर वे ऐसा करने में कामयाब होते हैं, तो वे टूर्नामेंट के इतिहास में ऐसा करने तीसरी टीम होंगे। वेस्टइंडीज (1975, 1979) और ऑस्ट्रेलिया (2003, 2007) के बाद यह उपलब्धि हासिल की है। लेकिन इस मेगा फाइनल से पहले टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं.इस फाइनल में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ऐसे खिलाड़ी को मौका दें सकते हैं जो तुरुप का इक्का साबित हो सकता है.
World Cup 2023 के फाइनल में रोहित इस खिलाड़ी को देंगे मौका
टीम इंडिया (Team India) वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल की तैयारी में जुटी है. इस हाईवोल्टेज मैच के लिए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी अपना प्लान तैयार कर रहे हैं. इस फाइनल मैच में रोहित जिस खिलाड़ी को मौका दे सकते हैं वह कोई और नहीं बल्कि टीम के अनुभवी स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) हैं। अगर अहमदाबाद की पिच धीमी हुई और थोड़ी टर्निंग हुई तो रोहित अश्विन को टीम में जरूर शामिल करेंगे. मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की जगह अश्विन को शामिल किया जा सकता है. सिराज पिछले मैच में भी थोड़े महंगे साबित हुए थे. इस वर्ल्ड कप में आश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में मौका दिया गया और उन्होंने एक विकेट भी लिया था।
20 साल का बदला लेना चाहेगी Team India
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) 20 साल बाद वर्ल्ड कप फाइनल में आमने-सामने होने जा रहे हैं। पिछली बार दोनों टीमें वर्ल्ड कप 2003 के फाइनल में भिड़ी थीं, जहां ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था। ऐसे में टीम इंडिया के पास 2003 का बदला लेने का अच्छा मौका होगा. अगर टीम इस वर्ल्ड कप को जीतने में सफल रही तो यह भारत का तीसरा वर्ल्ड कप होगा. इससे पहले भारत ने 1983 कपिल देव की कप्तानी में और 2011 महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में वर्ल्ड कप जीता था.
यह भी पढ़ें: रविचंद्रन अश्विन की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक जानकारियां