Ruckus-In-Pakistan-Cricket-Team-Board-Denied-To-Give-Noc-To-Players-Will-Not-Play-Any-Match-Now

Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) में विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. हाल ही में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था. न्यूजीलैंड की टीम ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में पाकिस्तान की टीम को 4-1 से हरा दिया था. इस सीरीज के बाद खिलाड़ी दूसरे देश में चल रही लीग खेलने जा रहे हैं. लेकिन अब बोर्ड ने खिलाड़ियों को दूसरे देश में चल रही लीग में खेलने के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC) देने से इनकार कर दिया था. इस पर अब कुछ खिलाड़ी अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को खत्म करने पर विचार कर रहे हैं.

Pakistan Cricket Team में शुरू हुई बगावत

Pakistan Cricket Team

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के टीम मैनेजमेंट के सूत्रों के मुताबिक, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले अधिकांश खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं से मुक्त होने के बावजूद उन्हें विदेशी लीग में खेलने की अनुमति नहीं देने से बोर्ड से नाराज हैं। एक सूत्र ने कहा,

“मामले ने इसलिए तूल पकड़ लिया है क्योंकि हाल ही में बोर्ड ने ज़मान खान, फखर ज़मान, मुहम्मद हारिस (सभी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट) सहित कुछ खिलाड़ियों को बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में खेलने के लिए एनओसी देने से इस आधार पर इनकार कर दिया था कि वे पहले ही पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) अलावा दो लीग खेल चुके हैं.”

जका अशरफ के कार्यकाल के दौरान तय की गई मौजूदा पीसीबी नीति के तहत, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के खिलाड़ियों को पीएसएल के अलावा दो विदेशी टी20 लीग में खेलने की अनुमति दी जाएगी।

Pakistan Cricket में कुछ ठीक नहीं चल रहा है

Pakistan Cricket Team

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team)  में पिछले कुछ महीनों से कुछ ठीक नहीं चल रहा है. पहले वर्ल्ड कप 2023 में हार के बाद टीम का कप्तान बदल दिया गया था. टेस्ट टीम की कप्तानी शान मसूद को और टी20 की कप्तानी शाहीन अफरीदी को सौंपी गई. लेकिन इसके बाद भी कुछ नहीं बदला. टीम ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज 3-0 से हार गई. इसके बाद टीम को काफी आलोचना झेलनी पड़ी. टी20 में भी टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 4-1 से शर्मनाक हार खेलनी पड़ी. जका अशरफ ने बोर्ड के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया. अब मोहसिन नकवी को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का नया सर्वेसर्वा बनाया गया है. टीम के अंदर और बाहर कुछ ठीक नहीं चल रहा है.

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए हो गया पाकिस्तान टीम का ऐलान, कप्तान शाहीन अफरीदी ने बताए कौन से 15 खिलाड़ी जायेंगे वेस्टइंडीज

केएल राहुल की टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हुई जगह पक्की, लेकिन करना होगा ये काम, जानकर फैंस के भी उड़ जाएंगे होश

"