Team India: दक्षिण अफ्रिका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच जीतने के बाद टीम इंडिया (Team India) को एक बड़ा मुशीबत झेलना पड़ा है. दक्षिण अफ्रिका के एक खिलाडी को खिलाड़ी को जेल की हवा खानी पड़ी है. इस खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया है. लेकिन इस खिलाड़ी ने जो हरकत की उसके बाद पूरा खेल जगत शर्मसार हो गया है. अब कोर्ट ने इस खिलाड़ी को पैरोल पर जमानत भी दे दी है.
इस खिलाड़ी ने अपनी गर्लफ्रेंड को मारी थी गोली
दरअसल, साउथ अफ्रीका के पैरालंपिक स्टार ऑस्कर पिस्टोरियस (Oscar Pistorius) करीब 10 साल बाद रिहा होने जा रहे हैं। उनके ऊपर अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या का आरोप है. 2013 में वैलेंटाइन डे के दिन उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड रीवा स्टीनकैंप की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हालांकि, उन्होंने कोर्ट में कहा था कि उन्होंने रीवा को घुसपैठिया समझकर गोली मार दी थी. अब 10 साल बाद कोर्ट ने उनकी पैरोल मंजूर कर ली है और जल्द ही जेल से बाहर आ जाएंगे.
कौन हैं ऑस्कर पिस्टोरियस
ऑस्कर पिस्टोरियस (Oscar Pistorius) अपने कार्बन-फाइबर कृत्रिम पैरों के लिए ‘ब्लेड रनर’ के नाम से मशहूर हैं। ऑस्कर पिस्टोरियस ने पैरालंपिक में 6 गोल्ड मेडल जीते हैं. लेकिन 2013 में उसने अपनी गर्लफ्रेंड रीवा स्टीनकैंप की उसके घर पर गोली मारकर हत्या कर दी, जिसके बाद उसे जेल जाना पड़ा। हालांकि, अब कुछ शर्तों के साथ पैरोल दे दी गई है. पैरोल की शर्त में कहा गया है कि वह अधिकारियों की अनुमति के बिना प्रिटोरिया नहीं जा सकता. अपने गुस्से पर काबू पाने के लिए वह एक कार्यक्रम और सामुदायिक सेवा में भी हिस्सा लेंगे.
कैसे मिली पैरोल
आपको बता दें कि करीब एक महीने पहले प्रिटोरिया के पास स्थित अटेरिजविले सुधार केंद्र के पैरोल बोर्ड ने सुनवाई के दौरान पिस्टोरियस की पैरोल याचिका पर विचार किया था। साथ ही सुधार सेवा विभाग के प्रवक्ता ने पुष्टि की थी कि हत्या के मामले में पिछले एक दशक से जेल में बंद पिस्टोरियस को पैरोल दे दी गई है. ऑस्कर पिस्टोरियस की पैरोल 5 जनवरी से प्रभावी हो गई है।