टीम इंडिया (Team India) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की सीरीज के आखिरी वनडे मुकाबले के लिए गुजरात के राजकोट पहुंच चुकी है। हालांकि इस बार शुरू के दोनों मैचों से भारत की टीम पूरी तरीके से अलग दिखेगी। इस टीम में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली भी होने वाले हैं। टीम इंडिया (Team India) के लिए यह मुकाबला वर्ल्ड कप 2023 के लिहाज से भी बहुत ही ज्यादा अहम होने वाला है। लेकिन इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा किन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में जगह देते हैं, इसको लेकर सस्पेंस बना हुआ है।
इस खिलाड़ी को किया बाहर
आपको बताते चलें कि यह रिपोर्ट पहले ही आ गई थी की सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल तीसरा वनडे मैच खेलने के लिए राजकोट में उपस्थित नहीं होंगे। बल्कि वह सीधा असम की राजधानी गुवाहाटी वार्म अप मैच के लिए रवाना हो जाएंगे। लेकिन, इस बीच खबर यह भी आ रही है कि ऋतुराज गायकवाड भी अब तीसरे मैच में टीम इंडिया (Team India) के लिए ओपन नहीं करने वाले। वह भी तीसरे मैच के लिए इस टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
बताया जा रहा है कि चीन में चल रहे एशियाई गेम्स 2023 के दौरान भारत के पुरुष टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड उस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए चीन रवाना हो गए हैं। जिसके कारण उन्हें तीसरा वनडे मैच मिस करना पड़ेगा। लेकिन उनकी जगह पर ईशान किशन को रोहित शर्मा के साथ में ओपन करने का मौका मिलने जा रहा है। ऋतुराज गायकवाड़ ने इस सीरीज में काफी प्रभावित प्रदर्शन किया है। उन्होंने पहले मैच में 71 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
वर्ल्ड कप से पहले भारत की तैयारी
गौरतलब है कि बीसीसीआई की ओर से मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने टीम इंडिया (Team India) के सक्वाड को कुछ इस तरीके से मैनेज किया है कि लगभग सभी बड़े खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप से तुरंत पहले मुकाबले खेलने का मौका मिला। उन्होंने अपने आप को इस दौरान सिद्ध भी किया। यहां से देखने पर यही लग रहा है कि भारत के तकरीबन 17 खिलाड़ी इस समय फॉर्म में चल रहे हैं। जिन्हें यदि वर्ल्ड कप 2023 में किसी भी मैच में उतरना पड़े तो वह जीत कर ही लौटेंगे।
बीते दिनों श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव को लेकर लोग काफी सवाल उठा रहे थे। लेकिन, इन्होंने अब सब की शंकाएं दूर कर दी है। केएल राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो अर्धशतक जड़ अपनी फॉर्म का ऐलान किया है। वहीं श्रेयस अय्यर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन शतक के साथ वापसी की और इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने भी 200 के स्ट्राइक रेट से 72 रन जड़ कर खुद की फार्म का शंखनाद कर दिया।
इसे भी पढ़ें:-