Ruturaj Gaikwad ने विराट पर दिया बड़ा बयान
टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे टी20 मैच दौरान नंबर 3 पर खेलने के लिए अपनी राय रखते हुए कहा कि, ये बड़ा मुद्दा है और इस बारे में अभी सोचने का ये सही समय नहीं है। विराट कोहली से तुलना करना या उनकी कमी को पूरा करने की कोशिश करना बेहद कठिन है। मैंने आईपीएल के समय भी कहा था कि किसी की कमी को कभी भी पूरा नहीं किया जा सकता है। मैं अभी अपने करियर पर फोकस कर रहा हूं, आगे बढ़ाना चाहता हूं और यहीं मेरी प्राथमिकता हैं।
Ruturaj Gaikwad ने तीसरे क्रम पर की बल्लेबाजी
आईपीएल में सीएसके के लिए कोहराम मचाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने जिम्बाब्बे के खिलाफ तीसरे क्रम पर दो मैचों में बल्लेबाजी की है। पहले मुकाबले में गायकवाड़ का बल्ला शांत रहा, उन्होंने तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए महज 7 रन बनाए थे। लेकिन दूसरे टी20 में उनका बल्ला जमकर गरजा। इस दौरान गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने उसी नंबर पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए 163.82 की स्ट्राइक रेट से 47 गेंदों में 77 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
कैसा रहा आईपीएल में ऋतुराज गायकवाड़ का प्रदर्शन
आईपीएल 2024 में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने एमएस धोनी की जगह चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी की थी। उनकी कप्तानी में बेशक से सीएसके इस सीजन का खिताब नहीं जीत पाई लेकिन टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं, गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने आईपीएल 2024 में 11 मैच खेले। जिसमें उन्होंने 60 की औसत से 541 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 147.01 रहा। ऋतुराज ने इस सीजन 1 शतक और 4 अर्धशतक ठोके।
ये भी पढ़े : क्रिकेट जगत में भारत का डबल धमाका, जसप्रीत बुमराह और स्मृति मंधाना ने किया देशवासियों का सीना से चौड़ा