Ruturaj Gaikwad Made A Big Statement On Batting In Place Of Virat Kohli At Number 3
Ruturaj Gaikwad made a big statement on batting in place of Virat Kohli at number 3
Ruturaj Gaikwad: भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली के टी20 क्रिकेट से संन्यास के बाद युवा खिलाड़ियों के लिए टीम में नंबर 3 पर खेलने के लिए दरवाजे खुल गए हैं। हालांकि सभी ये बात जानते हैं कि तीसरे क्रम पर टीम इंडिया में कोहली की भरपाई करना काफी मुश्किल है। ऐसे में जिम्बाब्बे के खिलाफ टी20 सीरीज में खेल रहे ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह नंबर तीन पर खेलने के सवाल पर बड़ा बयान दिया हैं।

Ruturaj Gaikwad ने विराट पर दिया बड़ा बयान

Ruturaj Gaikwad And Virat Kohli

टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे टी20 मैच दौरान नंबर 3 पर खेलने के लिए अपनी राय रखते हुए कहा कि, ये बड़ा मुद्दा है और इस बारे में अभी सोचने का ये सही समय नहीं है। विराट कोहली से तुलना करना या उनकी कमी को पूरा करने की कोशिश करना बेहद कठिन है। मैंने आईपीएल के समय भी कहा था कि किसी की कमी को कभी भी पूरा नहीं किया जा सकता है। मैं अभी अपने करियर पर फोकस  कर रहा हूं, आगे बढ़ाना चाहता हूं और यहीं मेरी प्राथमिकता हैं।

Ruturaj Gaikwad ने तीसरे क्रम पर की बल्लेबाजी

Ruturaj Gaikwad
Ruturaj Gaikwad

आईपीएल में सीएसके के लिए कोहराम मचाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने जिम्बाब्बे के खिलाफ तीसरे क्रम पर दो मैचों में बल्लेबाजी की है। पहले मुकाबले में गायकवाड़ का बल्ला शांत रहा, उन्होंने तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए महज 7 रन बनाए थे। लेकिन दूसरे टी20 में उनका बल्ला जमकर गरजा। इस दौरान गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने उसी नंबर पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए 163.82 की स्ट्राइक रेट से 47 गेंदों में 77 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ को किया रिप्लेस, बने अगले हेड कोच, तो जय शाह ने वेलकम करते हुए लिखा भावुक पोस्ट

कैसा रहा आईपीएल में ऋतुराज गायकवाड़ का प्रदर्शन

Ruturaj Gaikwad
Ruturaj Gaikwad

आईपीएल 2024 में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने एमएस धोनी की जगह चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी की थी। उनकी कप्तानी में बेशक से सीएसके इस सीजन का खिताब नहीं जीत पाई लेकिन टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं, गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने आईपीएल 2024 में 11 मैच खेले। जिसमें उन्होंने 60 की औसत से 541 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 147.01 रहा। ऋतुराज ने इस सीजन 1 शतक और 4 अर्धशतक ठोके।

ये भी पढ़े : क्रिकेट जगत में भारत का डबल धमाका, जसप्रीत बुमराह और स्मृति मंधाना ने किया देशवासियों का सीना से चौड़ा

"