Team India: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. इस बीच साल 2026 के लिए भारत (Team India) के टेस्ट कप्तान और उपकप्तान का नाम फाइनल हो गया है। आपको बता दें, हेड कोच गौतम गंभीर ने टेस्ट टीम के लिए दो ऐसे खिलाड़ियों के हाथों टीम की कमान सौंपी है, जिन पर वो शुरुआत से ही भरोसा जताते आए है।
साल 2026 के लिए Team India के टेस्ट कप्तान का हुआ ऐलान!

दरअसल रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को नया टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया था। इंग्लैंड दौरे के दौरान उन्हें टीम इंडिया का टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया था। हालांकि गिल की कप्तानी में भारतीय टीम (Team India) का इस फॉर्मेट में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, बावजूद इसके माना जा रहा है आने वाले समय में गिल ही भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान बने रहेंगे।
यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार हुई टीम इंडिया, ऋतुराज, ईशान, पाटीदार, सरफराज…….
इस खिलाड़ी को मिली उपकप्तानी की जिम्मेदारी
वही इंग्लैंड दौरे के दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उपकप्तान नियुक्त किया गया था। हालांकि इस दौरान वह चोटिल हो गए थे, जिसके बाद रवींद्र जडेजा को कुछ समय के लिए टेस्ट टीम (Team India) का उपकप्तान नियुक्त किया गया था। हालांकि अब पंत पूरी तरह फिट है और मैदान पर वापसी कर चुके है, ऐसे में माना जा रहा है कि साल 2026 में भी वही भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान बने रहेंगे।
गौतम गंभीर के है चहेते
आपको बता दें, भारतीय युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और ऋषभ पंत टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच गौतम गंभीर के पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक माने जाते है, इसके अलावा गौतम गंभीर हमेशा युवा खिलाड़ियों को तरजीह देते रहे है, ऐसे में माना जा रहा है कि साल 2026 में गौतम गंभीर शुभमन गिल और ऋषभ पंत को भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान-उपकप्तान बनाए रखेंगे।
यह भी पढ़ें: पृथ्वी शॉ की IPL 2026 नीलामी में होगी बल्ले-बल्ले, ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली
