Pakistani Cricketer ने क्या कहा?
Sahibzada Farhan picked Ahmed Shehzad over Anwar, Sehwag and Tendulkar
Even Basit Ali and Kamran Akmal couldn’t stop laughing 😆 pic.twitter.com/47QXTbbEyl
— Cricketopia (@CricketopiaCom) January 14, 2026
पाकिस्तानी साहिबजादा फरहान (Pakistani Cricketer) से उनके पसंदीदा ओपनर के बारे में सवाल किया गया था. उन्होंने सचिन तेंदुलकर, धोनी, कोहली और रोहित शर्मा का नाम ना लेकर अहमद शहजाद को बेस्ट क्रिकेटर बता दिया. यही नहीं बल्कि साहिबजादा ने अहमद शहजाद को महान क्रिकेटरों से भी बेहतर करार दिया. अब सोशल मीडिया पर इस पूरे वाकया का वीडियो वायरल हो रहा है.
इस वायरल वीडियो पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली और कामरान अकमल ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्हें यकीन ही नहीं हुआ कि साहिबजादा फरहान ने ऐसा कहा. वहीं, बासित अली ने इस बयान पर कहा, यह पूरी तरह से फर्जी और बकवास बात है.
साहिबजादा फरहान इतना पागल थोड़े ही है कि सचिन तेंदुलकर को छोड़कर अहमद शहजाद को ऊपर चुन लेगा. मैं हाथ जोड़कर विनती करता हूँ, इस टॉपिक को यहीं खत्म कर दीजिए प्लीज़.
वायरल वीडियो पर पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ने क्या कहा?
वहीं, कामरान अकमल भी यह वीडियो देखकर अपनी हंसी नहीं रूक पाए. उन्होंने कहा, वो एक क्रिकेटर हैं, उन्हें सोच-समझ कर बोलना चाहिए. अपना आइडल किसी को मानना ठीक है, लेकिन सचिन और सईद जैसे खिलाड़ियों से तुलना करना गलत है. उनका जवाब देने का तरीका सही भी हो सकता था. उन्हें अपने शब्दों का सही चयन नहीं करना चाहिए था. बासित अली ने आगे कहा कि, जब भी उनकी मुलाकात साहिबजादा फरहान से होगी वह उनसे जरूर पूछेंगे कि उस दिन उन्हें हुआ क्या था. वहीं, बासित और कामरान ने मिलकर फरहान की गलती पर हाथ जोड़कर मांफी मांगी.
साहिबजादा फरहान का करियर
साहिबजादा फरहान (Pakistani Cricketer) पाकिस्तान के आक्रामक दाएं हाथ के ओपनर हैं. उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 37 मुकाबले खेले हैं. उन्होंने इन पारियों में 917 रन बनाए. जबकि उनके बल्ले से 8 अर्धशतक निकले. हालांकि, वह अब तक टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में डेब्यू नहीं कर पाए हैं. इसके फरहान ने 2025 में एक कैलेंडर वर्ष में 100 से अधिक टी20 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने हैं. गौरतलब है कि । घरेलू क्रिकेट और PSL में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है. जिसकी बदौलत वह अब पाकिस्तान की टी20 टीम के अहम अंग बन चुके हैं.
विराट कोहली के लिए फैन ने दीवानियत की हद की पार, लाखों का गिफ्ट लेकर राजकोट पहुंचा
