Video: सचिन के बेटे Arjun Tendulkar ने रणजी ट्रॉफी में मचाया तहलका, विपक्षी टीम के उड़ाए परखच्चे, 1 विकेट लेकर इस तरह मनाया जश्न
VIDEO: सचिन के बेटे Arjun Tendulkar ने रणजी ट्रॉफी में मचाया तहलका, विपक्षी टीम के उड़ाए परखच्चे, 1 विकेट लेकर इस तरह मनाया जश्न

VIDEO: सचिन के बेटे Arjun Tendulkar ने रणजी ट्रॉफी में मचाया तहलका, विपक्षी टीम के उड़ाए परखच्चे, 1 विकेट लेकर इस तरह मनाया जश्न ∼

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2022-2023) में लगातार युवा खिलाड़ियों का हुनर देखने को मिल रहा है। दरअसल, सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) इस घरेलू क्रिकेट में गोवा की ओर से खेलते हुए नजर आ रहे हैं। मुंबई से अलग होने के बाद से यह युवा खिलाड़ी मैच में तहलका मचा रहा है। वहीं, 21 दिसंबर को गोवा झारखंड टीम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के एलाइट ग्रुप-सी का मुकाबला खेल रही है। इस मुकाबले में एक बार फिर से अर्जुन ने अपनी टीम के लिए 1 विकेट लेकर खुद को साबित किया। जिसके बाद वह अपनी इस जीत को अलग अंदाज में सेलिब्रेट करते हुए नजर आए।

Arjun Tendulkar ने झारखंड के खिलाफ की शानदार गेंदबाजी

Video: सचिन के बेटे Arjun Tendulkar ने रणजी ट्रॉफी में मचाया तहलका, विपक्षी टीम के उड़ाए परखच्चे, 1 विकेट लेकर इस तरह मनाया जश्न
Video: सचिन के बेटे Arjun Tendulkar ने रणजी ट्रॉफी में मचाया तहलका, विपक्षी टीम के उड़ाए परखच्चे, 1 विकेट लेकर इस तरह मनाया जश्न

दरअसल, गोवा और झारखंड के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में झारखंड ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। हालांकि मैदान में पहले बल्लेबाजी करने उतरी झारखंड टीम की शुरूआत बिल्कुल अच्छी नहीं रही। लेकिन कुमार कुशगरा ने टीम के लिए शानदार प्रर्दशन करते हुए 96 रन की पारी खेली। जबकि सौरभ तिवारी ने गोवा के खिलाफ 65 रनों का योगदान दिया। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा टीम का अन्य बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पाया। इस तरह हली पारी में ऑलआउट होकर झारखंड टीम 386 रनों में सिमट गई।

1 विकेट मिलने पर अर्जुन ने मनाया जश्न

इस मुकाबले में गोवा टीम गेंदबाजी में कमाल करती हुई नजर आई। टीम के लिए युवा ऑलराउंडर अर्जुन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 26 ओवर में 3.46 की इकानॉमी से बॉलिंग की। इस दौरान उन्होंने 6 मेडन ओवर डालते हुए 90 रन खर्च किए। इसके अलावा अर्जुन ने एक विकेट भी हासिल किया।

वहीं, इस जीत के बाद सचिन के बेटे ने जश्न मनाया। अर्जुन ने शाहबाज नदीम को अपना शिकार बनाकर सिर झुकाकर झारखंड खिलाड़ी को अलविदा कहा। बहरहाल, उनके इस सेलेब्रेशन का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 

यह भी पढ़िये :

बेन स्टोक्स पर पंजाब किंग्स खेलेगी बड़ा दांव, किसी भी किमत पर अपने खेमे में करना चाहेगी शामिल|

दूसरे टेस्ट मैच से पहले बांग्लादेश खेमे में शामिल हुए लियोनेल मेस्सी, प्रैक्टिस में बल्ले-गेंद की बजाय फुटबॉल खेलते हुए वायरल हुआ VIDEO|

"