Sachin Tendulkar: भारत में खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में सबसे बड़ा उल्ट फेर देखने को मिला। वर्ल्ड कप के 13वें मुकाबले में अफगानिस्तान ने मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को हरा कर सबको हैरान कर दिया है. अफगानिस्तान के लिए यह वर्ल्ड कप का दूसरा जीता था. इस मैच में अफगानिस्तान के गेंदबाजों का अहम योगदान रहा. अफगानिस्तान की ओर से स्पिनरों ने शानदार गेंदबाजी की और 8 विकेट चटकाए। लेकिन इन सब के बीच भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अफगानिस्तान के युवा बॉलिंग ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई (Azmatullah Omarzai) की जमकर तारीफ की है.
Sachin Tendulkar ने ट्वीट कर के की तारीफ़
सचिन ने अपने ट्विटर पर अजमतुल्लाह उमरजई के लिए ट्वीट करते हुए तारीफ़ की है. सचिन ने अजमतुल्लाह को भारत के पूर्व गेंदबाज प्रवीण कुमार और भुवनेश्वर कुमार से तुलना की है. सचिन ने ट्वीट करते हुए लिखा
“अज़मतुल्लाह की कलाई की स्थिति को देखकर, जो मुझे बहुत अच्छी लगती है, मुझे याद आ गई @praveenkumar और@BhuviOfficial. यह उन्हें गेंद को दोनों तरफ स्विंग करने की अनुमति देता है और ऐसी परिस्थितियों में यह उपयोगी साबित हो सकता है।”
Looking at Azmatullah’s wrist position, which I feel is very good, reminded me of @praveenkumar and @BhuviOfficial.
It allows him to swing the ball both ways and in such conditions it could prove to be useful.@ACBofficials#ENGvAFG— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 15, 2023
अफगानिस्तान टीम के लिए ऐतिहासिक पल
अफगानिस्तान टीम के लिए यह मैच काफी ऐतिहासिक रहा. इससे पहले अफगानिस्तान की टीम ने वनडे वर्ल्ड कप में सिर्फ स्कॉटलैंड को साल 2015 में हराया था. इस मैच मैच को जीत कर अफगानिस्तान की टीम ने सबको साफ़ कर दिया है की कोई भी टीम उनको हलके में लेने की भूल न करे. अफगानिस्तान का अगला मुकाबला न्यूज़ीलैंड के साथ 18 अक्टूबर को चेन्नई में है. ऐसे में न्यूज़ीलैंड की टीम अफगानिस्तान को हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी।
गुरबाज और जदरान जोड़ी ने किया कमाल
अफगानिस्तान के लिए ओपनिंग जोड़ी ने एक मजबूत नीब रखी थी,जिसने अफगानिस्तान को 284 रनों तक पहुंचने में मदद किया। पहले विकेट के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जदरान ने 114 रन जोड़े थे। हालाकिं गुरबाज अपने शतक से चुके गए और रन आउट हो गए। वहीं जदरान 28 रन बनाकर आउट हो गए थे।