Sachin Tendulkar: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में मुंबई इंडियन्स का सफ़र अब खत्म हो चूका है. टीम ने इस सीज़न में खराब प्रदर्शन के चलते टूर्नामेंट को आखरी स्थान पर खत्म किया है. सीज़न के खत्म होने के बाद अर्जुन तेंदुलकर के पिछले दो साल से टीम के साथ जुड़े रहने के बावजूद अभी तक डेब्यू ना किये जाने पर फैंस ने मुंबई को काफी ट्रोल किया लेकिन आज इंडियन क्रिकेट टीम के सबसे महान खिलाडी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए अर्जुन तेंदुलकर के डेब्यू के इंतज़ार में बैठे फैंस को भी सलाह दी है.
टीम में जगह के लिए कड़ी मेहनत जरूरी – Sachin Tendulkar
लेफ्ट हैण्ड फ़ास्ट बॉलर अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulker) को आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियन्स ने इस साल मेगा ऑक्शन में खरीद कर टीम के साथ दोबारा जोड़ा था. लेकिन पिछले दो साल से टीम के साथ बने रहें के बावजूद भी अभी तक उन्हें एक भी मैच में भी प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं बनाया गया है. इसी पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सचिन तेंदुलकर(Sachin Tendulkar) ने कहा,”‘यह अलग सवाल है. मैं क्या सोच रहा हूं या मैं क्या महसूस कर रहा हूं यह महत्वपूर्ण नहीं है. सीजन खत्म हो चुका है मुंबई इंडियंस के लिए.” उन्होंने कहा,”अर्जुन के साथ हमेशा मेरी यही बात होती है कि उनके लिए चुनौतीपूर्ण होगी, यह मुश्किल होगी. तुमने क्रिकेट खेलना शुरू किया क्योंकि तुम्हें क्रिकेट से प्यार है, ऐसा करना जारी रखो, कड़ी मेहनत जारी रखो और नतीजे मिलेंगे.’
कई खिलाडियों के डेब्यू में अर्जुन को नहीं मिली जगह
मुंबई इंडियन्स ने इस साल खराब प्रदर्शन और चोटिल खिलाडियों के चलते प्लेइंग XI में काफी बदलाव किये है. साउथ अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस और इंडिया के अनकैप्ड प्लेयर तिलक वर्मा के अलावा कुमार कार्तिकेय और संजय यादव ने भी इस साल MI के लिए अपना डेब्यू मैच खेला है. आखरी मैच में भी उम्मीद थी की अर्जुन तेंदुलकर को मौका दिया जायेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अन्य खिलाडियों के डेब्यू पर भी अपना बयान दिया. उन्होंने कहा,” मुझसे कई बार पूछा जाता है की मेरे होते हुए अर्जुन को मौका क्यों नहीं मिल रहा तो मैंने उनको यही जवाब देता हूँ की मैंने कभी सेलेक्शन में कोई हिस्सा नहीं लिया है. ये काम मैं टीम मैनेजमेंट पर छोड़ देता हूं. मैंने हमेशा ऐसे ही काम किया है.”
हम बता दें की अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) अपनी घरेलू टीम मुबई के लिए मुश्ताक अली ट्रॉफी में दो टी20 मैच खेल चुके हैं. मैच में एवरेज प्रदर्शन के चलते रणजी ट्राफी के नॉकआउट मैचों में अर्जुन तेंदुलकर को जगह नहीं मिली. अब उम्मीद यही लगाई जा सकती है की डोमेस्टिक क्रिकेट में अगर अर्जुन अच्छी क्रिकेट खेलते है तो अलगे साल आईपीएल में उनका डेब्यू देखने को मिल सकता है.
और पढ़िए:
कोहली और सचिन के ये हमशक्ल लगते है एक दम जुड़वां भाई जैसे, लिस्ट में पाकिस्तानी क्रिकेटर भी शामिल
आईपीएल 2022 में चेन्नई की हार में ऑक्शन से लेकर कप्तानी तक ये पांच फैसले रहे हार के जिम्मेदार
आईपीएल 2022 में तोडा राजस्थान के इस युवा खिलाडी ने जडेजा और रोहित शर्मा का यह बड़ा रिकॉर्ड