Posted inक्रिकेट

सलमान खान ने इन 5 ब्लॉकबस्टर को कहा NO! जिन एक्टर्स ने कीं, उनकी किस्मत रातोंरात चमक गई

Salman-Khan-Rejected-Films

Salman Khan rejected films: सलमान खान इंडस्ट्री के सबसे पावरफुल सेलेब हैं. उन्होंने जो भी फिल्में की सभी सुपरहिट रही. अब तो फिल्म सलमान खान (Salman Khan rejected films) के नाम से ही चल जाती है. लेकिन क्या आपको मालूम हैं कि, सलमान अपने करियर में 5 हिट फिल्मों को ठुकरा चुके हैं. लेकिन खास बात यह है कि भाईजान के जिन भी फिल्मों को ठुकराया उनसे दूसरे हीरो की किस्मत चमक गई. चलिए तो जानते हैं इन फिल्मों के बारे में…….

1. दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे

‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे‘ सबसे पहले सलमान खान (Salman Khan rejected films) को ऑफर हुई थी. लेकिन उन्होंने बिना सोचे ही इसे रिजेक्ट कर दिया. आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्देशित यह फिल्म बाद में शाहरूख खान को ऑफर हुई. 1995 में रिलीज हुई ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे‘ बहुत बड़ी हिट रही.

2. बाजीगार

‘बाजीगर’ (1993) में रिलीज हुई सबसे पहले सलमान खान (Salman Khan rejected films) को ऑफर हुई थी. लेकिन उन्होंने इस फिल्म से भी अपना हाथ खींच लिया. इसके बाद ‘बाजीगर’ शाहरूख खान की झोली में आ गई. यह फिल्म शाहरूख खान के करियर की सबसे हिट साबित हुई. इस फिल्म का निर्देशन अब्बास-मस्तान ने किया था, और इसमें काजोल, शिल्पा शेट्टी भी मुख्य भूमिकाओं में थीं.

3. चक दे इंडिया

चक दे इंडिया शिमित अमीन द्वारा निर्देशित एक लोकप्रिय फिल्म है. जिसका निर्माण आदित्य चोपड़ा ने यशराज फिल्म्स के बैनर तले किया था. खास बात ये थी कि शाहरूख खान से पहले फिल्म सलमान खान (Salman Khan rejected films) को ऑफर की गई थी. लेकिन उन्होंने रिजेक्ट कर दिया. फिल्म की कहानी की बाच करें तो शाहरुख खान ने कोच कबीर खान की मुख्य भूमिका निभाई थी, और यह फिल्म भारतीय महिला हॉकी टीम के संघर्ष और जीत की कहानी दिखाती है.

4. गजिनी

गजनी (2008) में रिलीज हुई थी. फिल्म में मुख्य भूमिका में आमिर खान थे. जिसे एआर मुरुगादॉस ने निर्देशित किया था. गजनी 2005 में आई इसी नाम की तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक है. सुपरहिट हिंदी एक्शन थ्रिलर में बतौर लीड हीरोइन के रोल में असिन और जिया खान आमिर खान के साथ दिखाई दी थी. वहीं. आमिर से पहले इस फिल्म के लिए सलमान खान (Salman Khan rejected films) को अप्रोच किया था.

5. कल हो ना हो

‘कल हो ना हो’ (2003) करण जौहर (Dharma Productions) द्वारा निर्मित और उनके द्वारा लिखित फिल्म है. फिल्म में शाहरुख खान, सैफ अली खान, और प्रीति जिंटा मुख्य भूमिका में नजर आए थे. ‘कल हो ना हो’ साल 2003 की सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म थी. कमाई देख सलमान खान (Salman Khan rejected films) जरूर पछताए होंगे. क्योंकि शाहरूख खान से पहले सलमान से बात की गई थी.

ये भी पढ़ें : Bigg Boss 19: सलमान खान का अमाल मलिक पर फूटा गुस्सा, चेतावनी देते हुए कहा,“अगर मैं घर में होता तो……..

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...