नई दिल्ली: बॉलीवुड और क्रिकेट की जुगलबंदी तो जैसे बरसों से चली आ रही है। फिर चाहे बात दोनों क्षेत्रों से सितारों की आपस में शादी की हो या फिर किसी भी निवेश की। वहीं अब बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का परिवार भी क्रिकेट के मैदान में उतर गया है। जी हां, सलमान खान के परिवार द्वारा श्रीलंका प्रीमियर लीग में कैंडी टस्कर्स फ्रैंचाइजी को खरीद लिया गया है।
बता दें कि, अब IPL की तर्ज पर श्रीलंका में भी क्रिकेट लीग की शुरुआत होने जा रही है। वहीं कुल पांच टीमे उस टूर्नामेंट का हिस्सा होंगी। एक न्यूज पोर्टल के मुताबिक एक्टर सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान ने एक टीम की फ्रेंचाइजी खरीद ली है। उन्होंने कैंडी टस्कर्स नाम की टीम को खरीदा है। खबरे हैं कि सोहेल खान ने ये निवेश इंटरनेशनल एलएलपी के जरिए किया है। वहीं इस निवेश का हिस्सा सलमान खान और उनके पिता सलीम खान भी हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, सोहेल खान ने बताया है कि, ‘हमारी टीम में जिस तरह के खिलाड़ी हैं और हमें प्रशंसकों का समर्थन हासिल है, उसे देखते हुए इस टीम में अपार संभावनाएं हैं। आगे उन्होंने कहा कि सलमान खान लीग के टीम के सभी मैच देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद रहेंगे।
क्रिस गेल और वहाब रियाज भी शामिल
अपनी टीम के सबसे बड़े खिलाड़ी क्रिस गेल को लेकर सोहेल काफी ज्यादा उत्साहित हैं। सोहेल खान बताते हैं कि, “गेल जाहिर तौर पर बॉस है, लेकिन उनके अलावा भी हमारी पूरी टीम काफी अच्छी है। कुसल परेरा लोकल आइकन हैं और हमारे पास लियाम प्लंकेट, वहाब रियाज, कुसल मेंडिस और नुवान प्रदीव जैसे खिलाड़ी हैं। ये युवा प्रतिभा और अनुभव का अच्छा मिश्रण है।”
कब से शुरू होगी लीग
बता दें कि, लंका प्रीमियर लीग अगले महीने 21 नवंबर से शुरू होकर 13 दिसंबर तक चलेगी। इसमें पांच टीमें हिस्सा लेंगी। जिनके नाम कोलंबो किंग्स, कैंडी टस्कर्स, दांबुला हॉक्स, गॉल ग्लेडिएटर्स और जाफना स्टालियंस हैं। वहीं पंद्रह दिन तक चलने वाली इस लीग में मैदान पर खिलाड़ियों के बीच पूरे 23 मुकाबले होंगे।
भारत के दो खिलाड़ी भी होंगे इस लीग में शामिल
वहीं लंका प्रीमियर लीग में दो भारतीय खिलाड़ी भी इस लीग में शामिल है। आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रहे मनविंदर बिस्ला और तेज गेंदबाज मनप्रीत सिंह गोनी कोलंबो की टीम से खेलते हुए नजर आएंगे। बता दें, गोनी दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और भारतीय क्रिकेट टीम के लिए दो वनडे मैच खेल चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में 44 मैच खेले हैं। वहीं दूसरी तरफ विकेटकीपर व बल्लेबाज बिस्ला ने आईपीएल के 35 मैचों में 798 रन बनाए हैं।