Sanju Samson: अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का चयन जल्द ही होने वाला है। इस बार टीम में जगह बनाने के लिए खिलाड़ियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा है लेकिन टीम इंडिया में इस वक़्त एक जैसी जगह खाली है जिसके लिए कई दावेदार है। ये जगह है विकेटकीपर बल्लेबाज़ की है जिसके लिए संजू सैमसन, ऋषभ पंत, ईशान किशन, धुर्व जुरेल जैसे कई नाम कतार में लगे हुए हैं लेकिन इन सबके बीच संजू सैमसन (Sanju Samson) के बारे में एक ऐसी सच्चाई सामने निकलकर आई है जिसे जानकार आप हैरान हो जाएंगे।
इस खिलाड़ी से जलते हैं Sanju Samson
टीम इंडिया के कम मौके पाने वाले और आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स की कमान सँभालने वाले संजू सैमसन (Sanju Samson) के ऊपर एक बहुत बड़ा आरोप लगा है। दरअसल संजू सैमसन की अगुवाई वाली आरआर की टीम में एक विकेटकीपर बल्लेबाज़ मौजूद है जिसे इस बार खेलने का ज्यादा मौका नहीं दिया जा रहा है। ये बल्लेबाज़ कोई और नहीं बल्कि 23 साल के ध्रुव जुरेल है। ध्रुव को इस सीजन प्लेइंग 11 में मौका तो मिल रहा है लेकिन ज्यादा गेंद खेलने का नहीं।
ध्रुव जुरेल ने इस सीजन अब तक 5 मैचों में 155.56 की स्ट्राइक रेट से कुल 42 रन बनाए हैं वहीं कई मैचों में आरआर के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने उन्हें ऊपरी क्रम में बल्लेबाज़ी करने का मौका नहीं दिया। संजू की इस हरकत पर उनको फैंस की ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ रहा है। लोगों का इसपर कहना है कि संजू ध्रुव को जानबूझकर ऊपर नहीं खेलने दे रहें हैं क्योंकि ध्रुव उनके लिए टी 20 वर्ल्ड कप के लिहाज से विकेटकीपर के तौर पर बहुत बड़ा कॉम्पेटिटर है।
Sanju Samson won’t send in Dhruv Jurel to bat because he knows Jurel will hit him out of the race for WorldT-20! Such a pity player! Shame!!
— Prashant Kumar (@scribe_prashant) April 10, 2024
Sanju Samson वर्ल्ड कप के लिए हैं तैयार
संजू सैमसन (Sanju Samson) जून में होने वाले टी 20 वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह तैयार है और ये उनके आईपीएल 2024 में अबतक के प्रदर्शन को देखकर लग रहा है। संजू सैमसन हर मैच में अपने तूफानी बल्लेबाज़ी करके वर्ल्ड कप में अपनी दावेदारी ठोक रहें है। आपको बता दें इस खिलाड़ी ने इस सीजन अभीतक 5 मैचों में 157.69 के स्ट्राइक रेट से 246 रन बनाए हैं जिसमे 3 अर्धशतक भी शामिल हैं।