Sanju-Samson-Left-The-Offer-Of-Crores-Refused-Kkr-Csk-And-Joined-This-Team-Before-Ipl-2026
Sanju Samson left the offer of crores, refused KKR-CSK

Sanju Samson: आईपीएल 2026 के लिए टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. पिछले सीजन खराब प्रदर्शन करने वाली कुछ फ्रेंचाइजियों में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इसी बीच राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है. वह अगले सीजन में भी राजस्थान की कप्तानी करते नजर आएंगे.

ऐसी खबरें थीं कि सैमसन चेन्नई सुपर किंग्स या कोलकाता नाइट राइडर्स जैसी बड़ी टीमों में जा सकते हैं, लेकिन अब इन अफवाहों पर विराम लग गया है. तो चलिए इसी बीच आगे जानते हैं अब किस टीम में शामिल होंगे संजू सैमसन (Sanju Samson) ?

क्या RR में ही रहेंगे Sanju Samson?

Sanju Samson
Sanju Samson

संजू सैमसन (Sanju Samson) आईपीएल 2025 में चोटों से जूझते रहे. इस दौरान वह केवल 9 मैच ही खेल पाए. इस वजह से उनकी टीम इस सीज़न के पहले ही दौर में बाहर हो गई. इसके बाद अटकलें लगाई जा रही थीं कि संजू सैमसन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) या कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में शामिल हो सकते हैं. टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2026 के लिए संजू सैमसन या किसी अन्य खिलाड़ी को ट्रेड नहीं करने का फैसला किया है.

हालांकि, इस मामले में अभी तक राजस्थान रॉयल्स की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. इसके अलावा, अभी तक यह भी तय नहीं हुआ है कि अगले सीज़न में टीम की कमान संजू सैमसन संभालेंगे या रियान पराग को मौका दिया जाएगा.

Also Read…Wednesday Season 2 दो भागों में होगा रिलीज, कौन नजर आएगा रिटर्निंग कास्ट में और किस ने ली कितनी फिस, जानें सबकुछ

IPL 2025 में संजू सैमसन का प्रदर्शन

आईपीएल 2025 के दौरान संजू सैमसन (Sanju Samson) चोटों से जूझते रहे. इस दौरान वह केवल 9 मैच ही खेल पाए. इस दौरान उन्होंने 140.39 की स्ट्राइक रेट से 285 रन बनाए. संजू सैमसन की अनुपस्थिति में ऑलराउंडर रियान पराग ने टीम की कमान संभाली. इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स 14 में से सिर्फ 4 मैच ही जीत पाई, जबकि 10 में उसे हार का सामना करना पड़ा.

इसके चलते टीम अंक तालिका में नौवें स्थान पर रही.आईपीएल 2025 में संजू सैमसन की गैरमौजूदगी में वैभव सूर्यवंशी को मौका मिला, जिन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों में शानदार शतक जड़ा.

क्या CSK में ही रहेंगे Sanju?

संजू सैमसन (Sanju Samson) के चेन्नई सुपर किंग्स में जाने की अफवाहें जुलाई की शुरुआत में ही शुरू हो गई थीं. उनके एजेंट ने कथित तौर पर एक सोशल मीडिया पोस्ट को लाइक किया था, जिसमें उनके संभावित कदम का संकेत दिया गया था. सैमसन के आईपीएल 2025 सीज़न में खराब प्रदर्शन के बाद यह चर्चा तेज़ हो गई.

चोट के कारण वह कई मैच नहीं खेल पाए थे और उनकी जगह रियान पराग को कुछ समय के लिए कप्तान बनाया गया था।

Also Read…बिहार के निवासी बने डोनाल्ड ट्रंप, खरीदी करोड़ों की जमीन? जारी हुआ अधिकारिक ऐलान

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...