संजू सैमसन ने एक बार फिर से काटी नाक, सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मैच में हुए शून्य पर आउट

Sanju Samson: एक तरफ भारत में वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023)  खेला जा रहा है तो दूसरी तरफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) भी खेली जा रही है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में क्वाटर फाइनल के मैच खेले जा रहे हैं. क्वाटर फाइनल 2 का मुकाबला केरला और असम के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में असम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. इस मैच में केरला के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने एक बार फिर से अपने फैंस को निराशा किया है.

Sanju Samson ने फिर किया निराश

Sanju Samson
Sanju Samson

केरला और असम के बीच खेले जा रहे दूसरे क्वाटर फाइनल मुकाबले में आसान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। केरला के लिए शुरआत अच्छी नहीं रही और 30 रन पर अपने तीन विकेट गवां दिए. क्रीज पर बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान संजू सेमसन से काफी उम्मीद थी. लेकिन संजू पहले ही गेंद पर कैच आउट हो गए. संजू के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी कुछ अच्छा नहीं गुजरा है. इससे पहले भी उन्होंने इस टूर्नामनेट में निराशाजनक प्रदर्शन किया

कैसा रहा है अबतक का प्रदर्शन

Sanju Samson
Sanju Samson

संजू सैमसन के शानदार खिलाड़ी हैं. आईपीएल में वो राजस्थान रॉयल्स के लिए कप्तानी करते हैं. सोशल मीडिया पर उनके बहुत चाहने वाले हैं। टीम इंडिया में मौका नहीं मिलने पर उनके फैंस बीसीसीआई और चयनकर्ताओं की निंदा भी करते हैं. बात करें अगर उनके सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में प्रदर्शन की तो उनके लिए यह टूर्नामनेट कुछ खास नहीं रहा है. उन्होंने अब तक आठ मैचों में कुल 138 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक भी जड़े हैं.

यह भी पढ़ें: अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए चुनी गई कमजोर टीम इंडिया! अचानक भारत के नए कप्तान और उपकप्तान का हुआ ऐलान

यह भी पढ़ें: ICC ने किया ODI रैंकिंग का ऐलान, 6 मुकाबले जीतने के बाद भी भारतीय खिलाड़ियों को हुआ नुकसान, बाबर-रिजवान ने मारी लंबी छलांग

"