Sanju Samson: आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का पहला मैच अब से कुछ ही घंटे में शुरू होने जा रहा है। यह मुकाबला 2019 की वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड की टीम और तत्कालीन उपविजेता न्यूजीलैंड की टीम के बीच होगा। वहीं टीम इंडिया का इस टूर्नामेंट में पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा। लेकिन इस बीच संजू सैमसन (Sanju Samson) से जुड़ी बहुत बड़ी अपडेट सामने आ रही है। असल में संजू सैमसन (Sanju Samson) रातों-रात ट्रेंड करने लगे हैं और और वर्ल्ड कप वाली टीम इंडिया के साथ उनकी फोटो देखकर तमाम फैंस के भी होश उड़ गए हैं।
क्या Sanju Samson की हुई वर्ल्ड कप में एंट्री?
आपको बताते चले कि भारतीय टीम हाल ही में केरल के तिरुवंतपुरम में नीदरलैंड के खिलाफ एक वॉर्म अप मैच खेलने के लिए गई थी। हालांकि बारिश के कारण वह वॉर्म अप मैच रद्द हो गया था। लेकिन उसकी एक फोटो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें भारतीय टीम के खिलाड़ी प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं उनके ठीक पीछे मैदान में संजू सैमसन (Sanju Samson) का एक बड़ा पोस्टर लगा हुआ है।
दरअसल इस फोटो को आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स ने भी सोशल मीडिया हैंडल्स पर शेयर किया था। असल में संजू सैमसन (Sanju Samson) केरल से ही बिलॉन्ग करते हैं और तिरुवंतपुरम उनका घरेलू मैदान भी हैं। जिसके कारण संजू सैमसन का सम्मान करते हुए उस मैदान पर उनका इतना बड़ा पोस्टर लगा हुआ है। पोस्टर वाली फोटो वायरल होते ही लोग उन्हें एक बार फिर से वर्ल्ड कप की टीम में शामिल करने को लेकर मांग करने लगे।
संजू सैमसन का क्रिकेट करियर
गौरतला भाई की संजू सैमसन (Sanju Samson) एक प्रतिभाशाली विकेटकीपर होने के साथ-साथ बेहतरीन कप्तान भी हैं। उनकी कप्तानी के नेतृत्व में राजस्थान रॉयल्स की टीम में 2022 के आईपीएल सीजन में फाइनल तक का सफर भी तय किया था। वहीं उनके फैंस अक्सर उन्हें टीम इंडिया में लेने को लेकर भी मांग करते रहते हैं।
इन सबके बीच संजू सैमसंग (Sanju Samson) के क्रिकेट करियर की बात करें, तो अब तक खेले 13 वनडे मैचों में उन्होंने केवल 390 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से केवल 03 अर्धशतक देखने को मिले हैं। विकेट के पीछे खड़े होकर भी उन्होंने 07 कैच लिए हैं और 02 स्टंप आउट भी किए हैं। 24 इंटरनेशन T20 मैचों में उन्होंने 374 रन बनाए हैं। इस दौरान तो उनके बल्ले से केवल एक ही अर्धशतक दिखा है। विकेट के पीछे 14 कैच लिए हैं और तीन स्टंप आउट भी किए हैं।
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ें:- वर्ल्ड कप 2023 में ये युवा खिलाड़ी 10 टीमों पर पड़ेगा भारी, टीम इंडिया के लिए बनेगा जीत की चाबी, लगा चुका हैं ढेरों शतक