Sanju-Samson-Who-Continues-To-Show-Poor-Performance-Is-Getting-Chances-Again-And-Again

Sanju Samson: क्रिकेट का महाकुंभ यानी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (World Cup 2023) शुरू होने में अब महज कुछ ही दिन बाकी हैं। यह टूर्नामेंट भारतीय सरजमीं पर खेला जाएगा। ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि नीली जर्सी वाली टीम 2011 का इतिहास दोहराएगी। सिर्फ फैंस ही नहीं कुछ क्रिकेट पंडितों का भी मानना है कि भारत घरेलू परिस्थियों का फायदा उठाकर ख़िताब अपने नाम कर सकता है।

मगर टीम इंडिया में एक ऐसी खामी नजर आ रही है, जिसे दूर करने में टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं के हाथ पांव फूल रहे हैं। जी हाँ, भारतीय बल्लेबाजी का मध्यक्रम इतना कमजोर पहले कभी नहीं था, जितना इस बार नजर आ रहा है। एक समय पर सुरेश रैना, युवराज सिंह और एमएस धोनी जैसे धाकड़ खिलाड़ियों से सुसज्जित रहने वाला मध्यक्रम अब टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमजोरी बन गया है।

बार – बार फ्लॉप होने वाले खिलाड़ी को मिल रहे मौके

Sanju Samson
Sanju Samson

चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट की मजबूरी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें लगतार फ्लॉप प्रदर्शन दिखाने वाले संजू सैमसन (Sanju Samson) को ही बार बार मौके देने पड़ रहे हैं। मानों वर्ल्ड कप के लिए भारत के पास वे ही एकमात्र विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। वेस्टइंडीज दौरे में बुरी तरह नाकाम होने के बावजूद उन्हें आयरलैंड दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया है।

दरअसल, श्रेयस अय्यर भारत के लिए मिडिल आर्डर में पिछले कुछ समय में लगातार अच्छा प्रदर्शन दिखा रहे थे, लेकिन अपनी पीठ पर लगी चोट के कारण वो टीम से बाहर एनसीए में रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक वीडियो में वे बल्लेबाजी करते नजर आ रहे थे, लेकिन बीसीसीआई ने उनके फिटनेस लेवल की विस्तार में कोई जानकारी नहीं दी है। ऐसे में एशिया कप और वर्ल्ड कप में उनका खेलना अभी भी संदिग्ध है।

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2023 के लिए हुआ 18 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान, तिलक-यशस्वी को मिला मौका, संजू सैमसन की हुई छुट्टी

संजू ने वेस्टइंडीज में किया निराश

Sanju Samson

संजू सैमसन ने वेस्टइंडीज दौरे में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन दिखाया। उन्हें 2 वनडे और 5 टी20 मुकाबलों में खिलाया गया, जहां उनकी बल्लेबाजी औसत से भी कम रही। अगर उनकी एक अर्धशतकीय पारी को छोड़ दें, तो उन्हें डबल डिजिट तक पहुंचने में भी संघर्ष करना पड़ रहा था।

संजू ने वनडे सीरीज में क्रमशः 9 और 51 रन की पारी खेली, जबकि 5 मुकाबलों की टी20 श्रृंखला की तीन परियों में उन्होंने लगभग 10 की औसत से सिर्फ 32 रन बनाए। ये आंकड़े टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए काफी नहीं हैं। इसके बावजूद उन्हें आयरलैंड दौरे पर मौका मिला है। हालांकि, यह संजू का आखरी मौका भी हो सकता है। अगर वे यहां प्रदर्शन करने में असफल रहते हैं, तो टीम इंडिया से उनकी हमेशा के लिए छुट्टी हो सकती है।

यह भी पढ़ें:  दूसरी गेंद पर छक्का, फिर दूसरी ही बॉल पर विकेट, तिलक वर्मा ने 5वें मैच में किया कमाल, वायरल हुआ VIDEO