Sanju Samson: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए टीम का ऐलान हो गया है. एक बार फिर संजू सैमसन (Sanju Samson) को टीम में मौका नहीं दिया गया है. टीम में मौका नहीं मिलने से उनके फैंस एक बार फिर नाराज हो गए हैं. यह पहली सीरीज नहीं है जिसमें उन्हें मौका नहीं मिला है. इससे पहले भी उन्हें नजरअंदाज किया गया था. लेकिन टीम इंडिया (Team India) में शामिल नहीं किए जाने के बाद भी वह कल से अपनी टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे.
Sanju Samson विजय हजारे ट्रॉफी में करेंगे कप्तानी
संजू सैमसन (Sanju Samson) कल से अपनी टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे. दरअसल, कल से घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) का आयोजन होने जा रहा है. संजू घरेलू क्रिकेट में केरल टीम के लिए खेलते हैं और टीम के कप्तान भी हैं। ऐसे में वह कल से अपनी टीम का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे. घरेलू क्रिकेट में उनके आंकड़े बहुत अच्छे हैं. उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट और फर्स्ट क्लास क्रिकेट दोनों में दोहरे शतक भी बनाए हैं। वह आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी भी करते हैं। इंटरनेशनल की बात करें तो उन्होंने अब तक टीम के लिए 24 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 19.68 की औसत से 374 रन बनाए हैं.
कल से शुरू होगा Vijay Hazare Trophy
एक्शन से भरपूर एक दिवसीय टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) 2023/24, 23 नवंबर से शुरू हो रहा है। इस टूर्नामेंट में 38 टीमें पांच ग्रुप में बांटी गई है. ग्रुप स्टेज के मैच 23 नवंबर से 11 दिसंबर तक मुंबई, बेंगलुरु, जयपुर, चंडीगढ़ और अहमदाबाद में खेले जाएंगे, जबकि नॉकआउट मैच राजकोट में खेले जाएंगे। गत चैंपियन सौराष्ट्र 23 नवंबर को केएससीए क्रिकेट ग्राउंड, अलुर में केरला के साथ भिड़ेगी। टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे सफल टीम, तमिलनाडु (5 बार की चैंपियन), दादोजी कोंडदेव में अपने शुरुआती मैच में25 नवंबर को गोवा से भिड़ेगी।
यह भी पढ़ें: अजीत अगरकर ही बर्बाद कर रहे रोहित शर्मा का करियर, नाक के नीचे तैयार कर दिया हिटमैन का तगड़ा रिप्लेसमेंट
भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाली टी20 सीरीज के शेड्यूल की हुई घोषणा, इस महीने खेले जाएंगे मैच