Sanju Samson : संजू सैमसन (Sanju Samson) का एशिया कप 2025 अभियान शुरू होने से पहले ही खत्म हो सकता है। भारतीय टीम में जगह मिलने के बावजूद, रिपोर्ट्स के अनुसार, इस विकेटकीपर-बल्लेबाज को टूर्नामेंट में एक भी मैच खेलने का मौका मिलने की संभावना नहीं है और इस बार कारण भी अजीब है, जिसका संबंध शुभमन गिल से है…आईये जानते हैं क्यों Sanju Samson को टीम में शामिल होने के बावजूद खेलने का मौका नहीं मिलेगा….
एशिया कप में एक भी मैच नहीं खेल पाएंगे Sanju Samson ?
AJIT AGARKAR ABOUT OPENING COMBINATION:
“Gill and Sanju – two very good opening options to have alongside Abhishek Sharma. Captain & Coach will take the call after reaching Dubai”. pic.twitter.com/brUzyYWuL9
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 19, 2025
संजू सैमसन को एशिया कप 2025 के लिए टीम में शामिल किया गया है और बावजूद शायद ही उनको कोई मैच खेलने का मौका मिले, कारण है भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल का टीम में शामिल होना।
दरअसल गिल के टीम में होने से अब ओपनिंग स्लाट के कारण Sanju Samson को मौका नहीं मिल सकता है, मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर अभिषेक शर्मा के साथ गिल या संजू को ओपनिंग का मौका देंगे, जिसका फैसला दुबई में होगा, यदि गिल को मौका मिला तो संजू होंगे बाहर।
यह भी पढ़ें-फेल हुआ तो सीधा टीम इंडिया से बाहर होगा ये खिलाड़ी, एशिया कप बनेगा आखिरी इम्तिहान
उलझन में फंसा भारत का ओपनिंग स्लॉट
एशिया कप 2025 के लिए टीम की घोषणा के बाद सबसे ज़्यादा चर्चा का विषय भारत की ओपनिंग जोड़ी थी। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने स्वीकार किया कि शीर्ष क्रम में कई मज़बूत विकल्प मौजूद हैं।
उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ” शुभमन गिल और संजू सैमसन- अभिषेक शर्मा के साथ दो बेहतरीन ओपनिंग विकल्प हैं। कप्तान और कोच दुबई पहुँचने के बाद इस पर फैसला लेंगे।” तो यदि कोच गंभीर गिल के साथ जाते हैं तो संजू पूरे टूर्नामेंट बेंच पर ही होंगे।
अभिषेक का जोड़ीदार कौन?
अभिषेक शर्मा, जो वर्तमान में भारत के नंबर 1 टी20 बल्लेबाज़ हैं, अपनी शानदार फॉर्म को देखते हुए सलामी बल्लेबाज़ के रूप में अपनी जगह बनाए रखना लगभग तय है। दुविधा यह है कि उनका जोड़ीदार कौन होगा—शुभमन गिल या संजू सैमसन।
अगर गिल ओपनिंग करते हैं, तो सैमसन का बाहर होना तय है, क्योंकि मध्यक्रम में तिलक वर्मा, सूर्या, हार्दिक, रिंकू और अक्षर जैसे मजबूत बल्लेबाज हैं। लेकिन अगर गिल तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हैं, तो संजू को अभिषेक के सलामी जोड़ीदार के रूप में मौका मिल सकता है।
यह भी पढ़ें-अजीत अगरकर ने फाइनल किया एशिया कप 2025 का विकेटकीपर, संजू-पंत को दिखाया बाहर का रास्ता