Sanju Samson: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज़ संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अपने जबरदस्त खेल से लाखों लोगों का दिल जीता है, लेकिन अब उनके बड़े भाई सैली सैमसन भी सुर्खियों में हैं। आपको बता दें, संजू के भाई ने एक टूर्नामेंट में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए कोहराम मचा दिया है। उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों को चारो खाने चित्त कर दिया है। इस मैच में सैली ने चौकों- छक्कों की झड़ी लगाते हुए जबरदस्त अर्धशतक जड़ दिया है। तो आइए जानते है सैली सैमसन की इस तूफानी पारी के बारे में विस्तार से……
Sanju Samson के भाई ने जड़ी फिफ्टी

आपको बता दें, संजू सैमसन (Sanju Samson)के भाई सैली सैमसन ने केरल क्रिकेट लीग (KCL) 2025 में अपनी धमाकेदार बल्लेबाज़ी से ऐसा तूफ़ान मचाया कि गेंदबाज़ चारों खाने चित्त हो गए। चौकों-छक्कों की झड़ी लगाते हुए उन्होंने मात्र 30 गेंदों में नाबाद 50 रन ठोक डाले और मैच को एकतरफा बना दिया।
सैली सैमसन बतौर सलामी बल्लेबाज़ मैदान पर उतरे और आते ही आक्रामक अंदाज़ दिखाया। उन्होंने शुरू से ही गेंदबाज़ों पर दबाव बना दिया और बड़े शॉट्स की बरसात कर दी। उनकी पारी में 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे। हर ओवर में बाउंड्री निकालते हुए उन्होंने रनगति तेज कर दी और अपनी टीम को मज़बूत स्थिति में ला खड़ा किया।
यह भी पढ़ें: कप्तान बनते ही मालामाल हुए शुभमन गिल, ब्रांड वैल्यू और नेटवर्थ में आया जबरदस्त उछाल
भाई- भाई की जोड़ी का जलवा
मैच का सबसे रोमांचक पल तब आया जब संजू सैमसन (Sanju Samson) और सैली सैमसन की जोड़ी ने मिलकर रन-आउट कराया। मैच की पहली ही गेंद पर संजू ने बेहतरीन फील्डिंग करते हुए गेंद सीधे सैली की ओर फेंकी, और उन्होंने स्टंप्स बिखेर दिए। दोनों भाइयों के इस कॉम्बिनेशन ने दर्शकों को हैरान कर दिया। मैदान पर संजू की फुर्ती और सैली की सटीकता का अनोखा संगम देखने को मिला।
– Throw by Sanju Samson.
– Collected by Saly Samson.BROTHERS ON SHOW AT KCL…!!! 🔥 pic.twitter.com/I1rebEEjyk
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 21, 2025
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
सैली की विस्फोटक बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने अडाणी त्रिवेंद्रम रॉयल्स को सिर्फ 97 रन पर ढेर कर दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ने महज़ कुछ ही ओवरों में मुकाबला जीत लिया। सैली की तूफ़ानी फिफ्टी ने टीम की जीत को आसान बना दिया और फैंस में जबरदस्त उत्साह भर दिया।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका! एशिया कप 2025 से पहले 37 वर्षीय खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान