बॉलीवुड अभिनेत्री सारा ली खान (Sara Ali Khan) हमेशा ही सुर्खियों में छाई रहती हैं। 12 अगस्त 1995 को मुंबई में जन्मीं सारा आज अपना 27वां जन्मदिन मना रही हैं। बता दें कि सारा अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रहती हैं। फिल्म ‘केदरनाथ’ से अपने करियर की शुरूआत करने वाली एक्ट्रेस सारा (Sara Ali Khan) का और उनके भाई का जन्म बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और अमृता सिंह के घर में हुआ था।
लेकिन इनके माता – पिता की शादी ज्यादा दिन नहीं चल सकी और शादी के 13 साल बाद सैफ अली खान और अमृता सिंह ने तलाक ले लिया था। वहीं एक बार अपने इंटरव्यू में सारा (Sara Ali Khan) ने अपने माता – पिता के तलाक पर हैरान करने वाला खुलासा किया था।
Sara Ali Khan ने अपने माता – पिता के तलाक पर दिया बयान

दरअसल अपने दिए इंटरव्यू में सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने बताया था कि, वह सिर्फ 9 साल की थी और उस उम्र में वह यह बात जान गई थी कि, उनके माता – पिता साथ में खुश नहीं हैं। सारा ने आगे बताया कि, उन्होंने अपनी मां अमृता सिंह को काफी अरसे से कभी हंसते हुए तक नहीं देखा था। लेकिन जब उनका तलाक हो गया तो दोनों ही काफी खुश रहने लगे और हर चीज के लिए हमेशा ही उत्साहित रहने लगे।
अमृता सिंह रहती थी उदास

बता दें कि सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने अपने इंटरव्यू में आगे यह भी बताया कि, अब जब मैं अपनी मां को खुश और हंसी मजाक करते हुए देखती हूं तो अच्छा लगता हैं। लेकिन मैंने पहले कई सालों तक यह सब मिस किया था जब मेरी मां हमेशा उदास रहती थी। हालांकि जब मैं उन्हें अब हंसते हुए देखती हूं तो मुझे बहुत खुशी होती हैं।
इन फिल्मों में सारा देंगी दिखाई

वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो फिल्म ‘केदारनाथ’ से अपने करियर की उड़ान भरने वाली सारा अली खान (Sara Ali Khan) आज के समय में बॉलीवुड की जानी – मानी अभिनेत्री बन चुकी हैं। वह अब तक कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। लेकिन हाल ही में सारा की रिलीज हुई फिल्म ‘अतरंगी रे’ (Atrangi Re) बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई हैं। उनकी अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो, ‘गैसलाइट’ (Gas Light) और ‘लुका छिपी 2’ (Luka Chupi) में सारा जल्द दिखाई देने वाली हैं। फिलहाल वह इन दिनों अपनी फिल्मों की शूटिंग में काफी बिजी हैं।
यह भी पढ़िये :
Sara Ali Khan और जान्हवी कपूर एक समय पर दो भाईयों को कर चुकी हैं डेट, करण जौहर ने किया खुलासा|