Sara Tendulkar: कल मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंडुलकर के बेटे अर्जुन तेंडुलकर (Arjun Tendulkar) अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के बीच पहली बार डेब्यू कर लिया। उनके डेब्यू मैच को लेकर सचिन के भी फैंस बेहद उत्सुक दिखाई दिए थे। हालाँकि, सचिन खुद इस मैच को देखने मैदान में उपस्थित नहीं रहे। लेकिन, उनकी बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) अपने दोस्तों के साथ जरूर स्टेडियम में दिखाई दी थी। मगर सारा अपने भाई को पहला मैच खेलते देखने के लिए अकेले नहीं आई, वह एक मिस्ट्री बॉय के साथ में मैदान में दिखाई दी थी।
सारा के क्लोज बैठा कौन है ये लड़का

आपको बताते चलें कि कल के मैच में कोलकता और मुंबई आपस में भिड़े थे, 2020 से अपने साथ स्कोड में रखे हुए अर्जुन तेंडुलकर को आखिरकार प्लेइंग 11 का हिस्सा बना लिया गया। इस मैच को देखने सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) पहुंची। मगर सारा के साथ में एक लड़का और एक लड़की को भी देखा गए। सभी फैंस के मन में उस मिस्ट्री बॉय को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं।
हिन्द नाओ की टीम ने इस पहली को भी सुलझा लिया है। दरअसल मैदान से इन फोटो के वायरल होने के बाद हमने इसको लेकर पड़ताल शुरू की। इस पड़ताल में हमें पता चला है कि इस लड़के का नाम सिद्धार्थ केरकर है और वे सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) के BF यानि की बेस्ट फ्रेंड हैं। वहीं सारा के पास बैठी लड़की भी सारा की बचपन की दोस्त हैं।
इंस्टाग्राम पर मिले वीडियो

गौरतलब है कि हमने इस पड़ताल में सचिन तेंडुलकर की सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) के इंस्टाग्राम के अकाउंट को टटोला। जहाँ सारा ने युवक सिद्धार्थ केरकर के साथ कई सारे वीडियो और फोटो शेयर किए हैं, इनमें दोनों ही काफी इन्जॉय करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। वहीं सारा के साथ बैठी लड़की की भी एक फोटो सारा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है, सारा ने उसमें बताया कि उनकी 20 साल पुरानी दोस्ती है। बता दें कि कुछ सालों पहले सारा का नाम भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ जुड़ा था, मगर इसकी गिल और सारा में से किसी ने भी पुष्टि नहीं की। वहीं गिल को लेकर फैंस को सारा से जुड़े नारेबाजी अक्सर करते रहते हैं।
ये देखिए वीडियो:-
https://www.instagram.com/p/CqFaehwgmst/
इसे भी पढ़ें:- रोहित शर्मा ने चली गज़ब की चाल, सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाकर खुद बनाया सबसे बड़ा प्लान, जानिए पूरा गेम