Sara Tendulkar: भारतीय क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) इन दिनों सुर्खियों में हैं। उन्हें विश्व कप के दौरान कई मैचों में देखा गया है। दोनों टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के साथ अपने रिश्ते को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। एक बार फिर सारा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सारा बेहद सिंपल अंदाज में नजर आ रही हैं. फैंस भी इस पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
सिंपल लुक में दिखी Sara Tendulkar
वर्ल्ड कप के दौरान सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. सचिन तेंदुलकर की बेटी होने के नाते क्रिकेट फैंस भी उन्हें पसंद करते हैं. वर्ल्ड कप के कई मैच में सारा टीम इंडिया को सपोर्ट करने पहुंची है. इस दौरान उनके कई वीडियो भी वायरल हुए हैं. अब एक बार फिर सारा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सारा बेहद सिंपल लुक में नजर आ रही हैं. उन्होंने सलवार सूट पहना हुआ है और माथे पर बिंदी लगाई हुई है. इसके साथ ही उनके हाथों पर मेहंदी भी लगी हुई है, जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही है. सारा के फैंस को ये लुक काफी पसंद आ रहा है.
अपने लुक्स को लेकर सुर्खियों में रहती है Sara Tendulkar
सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने लुक्स को लेकर काफी चर्चों में रहती हैं। सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. इंस्टाग्राम पर उनके 5.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं. अब तक उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर 153 पोस्ट शेयर किए हैं. युवा भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ उनके रिश्ते की काफी चर्चा है. लेकिन अब तक इस मामले को लेकर दोनों की तरफ से कोई पुष्टि नहीं की गई है. दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट किया गया है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल में ये खिलाड़ी टीम इंडिया को बनाएगा चैंपियन, अब तक रहा है फ्लॉप