Video: सरफराज़ अहमद की चलाकी पाकिस्तान को पड़ी मंहगी, धोनी बनने की होड़ में लुटाए न्यूज़ीलैंड पर लुटाए 5 रन
VIDEO: सरफराज़ अहमद की चलाकी पाकिस्तान को पड़ी मंहगी, धोनी बनने की होड़ में लुटाए न्यूज़ीलैंड पर लुटाए 5 रन

VIDEO: Sarfaraz Ahmed की चलाकी पाकिस्तान को पड़ी मंहगी, धोनी बनने की होड़ में लुटाए न्यूज़ीलैंड पर लुटाए 5 रन ∼

PAK vs NZ: पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड (PAK vs NZ) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला मैच 26 दिसंबर से कराची नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। जिसमें मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए थे। जवाबी पारी खेलते हुए मेहमान टीम ने शानदार बल्लेबाजी की और पाकिस्तान टीम के छक्के छुटा दिए। इस दौरान कीवी टीम के अनुभवी बल्लेबाज़ केन विलियमसन (Kane Williamson) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा। वहीं, गेंदबाज़ी के कारण पाकिस्तान को 5 रनों की पेनल्टी का खामियाजा भुगतना पड़ा। अब इस घटना का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पाकिस्तान को लगी 5 रनों की पेनल्टी

दरअसल, पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड (PAK vs NZ) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला मैच गुरूवार को यानी की 29 दिसंबर को खेला गया। जिसमें न्यूज़ीलैंड की बल्लेबाज़ी के 161वां ओवर में पाकिस्तान के नौमान अली गेंद डाल रहे थे। उनके ओवर की तीसरी गेंद पर केन विलियमसन स्ट्राइक पर मौजूद थे। ऐसे में नौमान की गेंद केन के पीछे से निकलकर विकेटकीपर सरफ़राज़ अहमद (Sarfaraz Ahmed) के पैड से लगकर उनके हेलमेट पर जा टकराई इसके बाद गेंद सीधा बाउंड्री पर जा लगी। लिहाजा, पाकिस्तान को पूरे 5 रनों की पेनल्टी लगी। अब इस पूरे वाक्य का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

 न्यूज़ीलैंड खिलाड़ियों ने की शानदार बल्लेबाजी

Video: सरफराज़ अहमद की चलाकी पाकिस्तान को पड़ी मंहगी, धोनी बनने की होड़ में लुटाए न्यूज़ीलैंड पर लुटाए 5 रन
Video: सरफराज़ अहमद की चलाकी पाकिस्तान को पड़ी मंहगी, धोनी बनने की होड़ में लुटाए न्यूज़ीलैंड पर लुटाए 5 रन

बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। बाबर आजम का यह फैसला सही भी साबित हुआ। शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम के कप्तान और अघा सलमान ने शतक लगाया और 438 रनों का स्कोर खड़ा किया। वहीं, सरफ़राज़ अहमद ने भी 86 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।

जिसके जावब में उतरी पहली पारी में न्यूज़ीलैंड ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए रन जोड़ने शुरू किए। ओपनर टॉम लाथम ने 113 रनों की गज़ब की पारी खेली। डिवॉन कॉनवे ने भी 92 रनों से अहम योगदान दिया। दोनों खिलाड़ियों के अलावा केन विलियमसन ने भी शतक जड़ा। डैरिल मिचेल और टॉम ब्लंडल ने भी 42 और 47 रन जोड़े। चौथे दिन के लंच तक कीवी टीम ने 168 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 519 रन बनाकर खेल रही है।

 

यह भी पढ़िये :

“यह आपका साल है भाई” केएल राहुल ने खास अंदाज में गर्लफ्रेंड अथिया के भाई अहान को बर्थडे किया विश, इस तरह लुटाया अपना प्यार|

सचिन तेंदुलकर के पूत ने रणजी में कटाई नाक, मयंक अग्रवाल की टीम के खिलाफ खुल गई अर्जुन तेंदुलकर की पोल|

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...