Sarfaraz Khan: 22 जनवरी से शुरू हुई रणजी ट्रॉफी 2025-26 में मुंबई के स्टार बल्लेबाज़ सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का बल्ला लगातार कहर बरपा रहा है। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में खेले गए इस मुकाबले में सरफराज ने एक बार फिर अपनी शानदार फॉर्म का प्रदर्शन दिखाया है। मुंबई की ओर से खेलते हुए उन्होंने तूफानी शतक जड़ सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।
Sarfaraz Khan ने जड़ा शतक

दरअसल, रणजी ट्रॉफी 2025-26 के रोमांचक मुकाबले में मुंबई की तरफ से खेलते हुए स्टार बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने हैदराबाद के खिलाफ शानदार तूफानी शतकीय पारी खेलकर दर्शकों का दिल जीत लिया। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे ग्रुप-स्टेज मैच में सरफराज ने 164 गेंदों पर 142 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें उन्होंने 11 चौके और 5 छक्के लगाए।
यह भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप 2026 में अक्षर पटेल की जगह कौन? इन 3 खिलाड़ियों में से एक की खुल सकती है किस्मत
घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार फॉर्म में सरफराज
28 वर्षीय सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार रहा है। रणजी ट्रॉफी से पहले उन्होंने लिस्ट-A टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में भी अपने बल्ले से खूब रन बरसाए थे। गोवा के खिलाफ सरफराज ने 157 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था, जबकि उत्तराखंड के खिलाफ उन्होंने 55 रनों का अहम योगदान दिया था।
यही नहीं, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी सरफराज का बल्ला जमकर जमकर गरजा था, राजस्थान के खिलाफ उन्होंने 73 रन ठोके, वहीं हरियाणा के खिलाफ 64 रनों की उपयोगी पारी खेली। इन पारियों ने यह साफ कर दिया है कि सरफराज हर फॉर्मेट में लगातार रन बनाने की काबिलियत रखते हैं।
टीम इंडिया से चल रहे बाहर
सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने भारत के लिए अब तक कुल 6 टेस्ट मैच खेले है। इस दौरान उन्होंने 37.10 की औसत से 371 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं। सीमित मौकों के बावजूद सरफराज ने अपनी बल्लेबाजी से यह दिखाया है कि वह बड़े स्तर पर भी टीम के लिए अहम योगदान देने की काबिलियत रखते हैं।
सरफराज ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मुकाबला साल 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। इसके बाद उन्हें लगातार नजरअंदाज किया गया, लेकिन इसके बावजूद वह घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर अपनी दावेदारी मजबूत करते जा रहे हैं।
🚨 SARFARAZ KHAN SHOW IN RANJI TROPHY! 🚨
☆Unbeaten 142(164)* by Day 1 stumps.
☆Making a strong case with performances in all domestic formats.#T20WorldCup2026 #SarfarazKhan
pic.twitter.com/UNo1bxjklQ— 𝐑𝐢𝐭𝐞𝐬𝐡. (@CrickRitesh_18) January 22, 2026
यह भी पढ़ें: टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर बांग्लादेश! सरकार के चौंकाने वाले फैसले से मचा क्रिकेट जगत में हड़कंप
