Sarfaraz Khan Is Continuously Flopping In Duleep Trophy
Sarfaraz Khan

Sarfaraz Khan: टीम इंडिया 19 सितम्बर से घरेलू सरजमीं पर बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस श्रृंखला के पहले मुकाबले के लिए बीसीसीआई ने भारतीय स्क्वाड की घोषणा भी कर दी है, जिसमें धाकड़ बल्लेबाज सरफराज खान को भी जगह दी गई है। हालांकि, टीम इंडिया में चयन के बावजूद सरफराज खान (Sarfaraz Khan) की बल्लेबाजी में जिम्मेदारी नजर नहीं आ रही है। वे दिलीप ट्रॉफी लगातार खराब खेल दिखा रहे हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ मचाया था धमाल

Sarfaraz Khan
Sarfaraz Khan

इसी साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था। उन्होंने उस श्रृंखला के 3 मैच खेले और सभी को अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया। यही वजह है कि बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड में चुना गया है। मगर इसके बावजूद दिलीप ट्रॉफी में उनकी बल्लेबाजी बेहद निराशाजनक रहा है। इस डोमेस्टिक टूर्नामेंट की तीन पारियों में अब तक एक भी अर्धशतकीय पारी नहीं खेल पाए हैं।

यह भी पढ़ें :  IND vs BAN : पहले टेस्ट की लिए तैयार हुई रोहित शर्मा की प्लेइंग XI, पंत-केएल राहुल की हुई एंट्री

बार – बार हो रहे हैं फ्लॉप

Sarfaraz Khan
Sarfaraz Khan

26 साल के सरफराज खान (Sarfaraz Khan) दिलीप ट्रॉफी 2024 में इंडिया B स्क्वाड का हिस्सा हैं। उन्होंने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में इंडिया A के खिलाफ पहली पारी में महज 9 रन बनाए थे। दूसरी पारी में उन्होंने 46 रन की पारी जरूर खेली, लेकिन वे अर्धशतक नहीं जड़ पाए। इसके बाद अब इंडिया C के खिलाफ दूसरे मुकाबले की पहली पारी में भी सरफराज फ्लॉप साबित हुए हैं। वे 55 गेंदों में एक चौके की मदद से महज 16 रन बना पाए। ऐसे में अब उनके ऊपर सवाल उठने लगे हैं।

ऐसा रहा है प्रदर्शन

Sarfaraz Khan
Sarfaraz Khan

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन दिखाने के बाद आखिरकार फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला। उन्होंने इस अवसर का भरपूर लाभ उठाया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अंग्रेजों के खिलाफ 3 मैचों की 5 पारियों में 50 की औसत से 200 रन बनाए, जिसमें 3 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : 1 या 2 नहीं UPSC में 4 बार फेल हो चुकी है यूपी की ये लड़की, फिर किया ऐसा काम, क्रैक किया देश का मुश्किल एग्जाम

"