Sarfaraz Khan: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान इन दिनों घरेलू क्रिकेट में शानदार फॉर्म में चल रहे है। उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह बड़े मंच के लिए पूरी तरह तैयार है। विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में गोवा के खिलाफ खेली गई उनकी शतकीय पारी ने न सिर्फ क्रिकेट प्रेमियों, बल्कि टीम इंडिया दिग्गज पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का भी दिल जीत लिया है। सरफराज की इस पारी के बाद अश्विन ने आईपीएल 2026 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स को अहम सलाह दे डाली है।
विजय हजारे ट्रॉफी में छाए Sarfaraz Khan

दरअसल, विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में सरफराज खान का बल्ला जमकर चल रहा है, हाल ही में गोवा में खिलाफ खेले गए एक मैच में उन्होंने महज 75 गेंदों पर 157 रनों की तूफानी पारी खेलकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 14 गगनचुंबी छक्के निकले। खास बात यह रही कि सरफराज ने महज 56 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जिससे यह साफ हो गया कि सीमित ओवरों के क्रिकेट में वह अब एक बेहद खतरनाक और मैच जिताऊ बल्लेबाज बन चुके है।
यह भी पढ़ें: 2026 इन 3 खिलाड़ियों के लिए होगा खास, आखिरी बार खेलेंगे मैदान पर
अश्विन ने की तारीफ
भारतीय टीम के दिग्गज पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सरफराज खान के शानदार प्रदर्शन की जमकर तारीफ की है। अश्विन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में उनके आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि सरफराज लगातार बेहतरीन फॉर्म में हैं और हर मैच में अपना प्रभाव छोड़ रहे हैं। SMAT में सरफराज ने सात मैचों में 329 रन बनाए, जहां उनका स्ट्राइक रेट शानदार 203.08 और औसत 65.80 का रहा, जो उनके आक्रामक और निरंतर प्रदर्शन को साफ तौर पर दर्शाता है।
सीएसके को दी सलाह
सरफराज के शानदार प्रदर्शन से प्रभावित होने के बाद अश्विन ने सोशल मीडिया मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सरफराज खान को लेकर बेबाक राय रखी। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में उनकी लगातार दमदार पारियों का जिक्र करते हुए कहा कि सरफराज स्पिन के खिलाफ स्वीप और स्लॉग स्वीप से गेंदबाजों पर हावी हो रहे हैं। अश्विन के मुताबिक, वह टीम इंडिया का दरवाजा सिर्फ खटखटा नहीं रहे, बल्कि उसे तोड़ रहे हैं। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को सलाह दी कि आईपीएल 2026 में सरफराज के शानदार फॉर्म का पूरा फायदा उठाते हुए उन्हें प्लेइंग-11 में जरूर शामिल किया जाए।
100*(47), 52(40), 64(25), 73(22) in the SMAT.
That form’s transitioned seamlessly into the Hazare with scores of 55(49) followed by a blistering 157(75) today with 14 sixes. It's particularly impressive how he murders spin in the middle overs with his sweeps and slog sweeps.… pic.twitter.com/MfBWAD6QH8
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) December 31, 2025
यह भी पढ़ें: विराट से पहले इन 5 मर्दों पर फिदा थीं अनुष्का शर्मा, सबको छोड़ आखिर कोहली के साथ बसाई दुनिया
