IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच रांची में खेला जा रहा है। इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. इंग्लैंड को शुरुआती झटके के बाद इंग्लैंड की टीम ने अच्छी वापसी की है. लेकिन इस मैच के दूसरे दिन कुछ ऐसा हुआ जिसे जानने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. मैच के दौरान टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) की ये हरकत माइक में कैद हो गई और अब फैंस इस पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
IND vs ENG के मैच के दौरान कैप्चर हुआ फनी मोमेंट
दरअसल, क्रीज पर इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) और शोएब बशीर (Shoaib Bashir) बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी बशीर स्ट्राइक लेने के लिए क्रीज पर आये. तभी उनके बगल में फील्डिंग कर रहे सरफराज को यह कहते हुए सुना गया, “इसको तो हिंदी नहीं आती है ना?” सरफराज के इतना कहने के तुरंत बाद बशीर ने जवाब दिया, ‘थोड़ी-थोड़ी हिंदी आती है.’ ये पूरी बात स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गई. दोनों के बीच का ये फनी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर फैन्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Sarfaraz – isko to Hindi nahi aati hain
Shoaib – Aati hai thodi thodihttps://t.co/DJ7ZWGS5Jf— Vector (@Vectorism_) February 24, 2024
Team India की बढ़ी मुशीबतें
चौथे टेस्ट मैच का दूसरा दिन खत्म हो चुका है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया (Team India) ने 219 रन पर 7 विकेट गंवा दिए हैं. टीम इंडिया अभी भी 134 रन से पीछे है. ध्रुव जुरेल 30 रन और कुलदीप यादव 17 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. इंग्लैंड की ओर से शोएब बशीर ने चार, टॉम हार्टले ने दो और जेम्स एंडरसन ने एक विकेट लिया। यशस्वी जयसवाल 73 रन बनाकर शोएब बशीर का शिकार बने. दिन का खेल खत्म होने के बाद अब मैच इंग्लैंड की ओर झुकता नजर आ रहा है. हालांकि, मैच में अभी तीन दिन बाकी हैं.