Sarfaraz Khan'S Brother Musheer Khan Scored 160 Runs At A Strike Rate Of 123.

Sarfaraz Khan : मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट (Domestic Cricket) में जबरदस्त प्रदर्शन दिखाने वाले धाकड़ बल्लेबाज सरफराज खान पिछले लम्बे समय से टीम इंडिया में जगह बनाने की जद्दो-जहत में लगे हैं। मगर अब तक उनके हाथ सफलता नहीं लगी है। इसी बीच सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के भाई मुशीर खान भी चर्चाओं में आ गए हैं। अपने भाई की तरफ मुशीर खान भी ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते है। बुधवार को उन्होंने मुंबई के लिए वीनू मांकड़ ट्रॉफी में चंडीगढ़ के खिलाफ चौकों छक्कों की बारिश करते हुए विस्फोटक बल्लेबाजी का नजारा दिखाया। आइये आपको पूरी खबर विस्तार से बताते हैं।

Sarfaraz Khan के भाई मुशीर खान ने खेली शानदार पारी

Musheer Khan
Musheer Khan

बुधवार को चंडीगढ़ और मुंबई के बीच वीनू मांकड़ ट्रॉफी 2023 का एक मुकाबला खेला गया, जिसे मुंबई ने 8 विकेट से अपने नाम किया। मुंबई की इस जीत में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के भाई मुशीर खान का बड़ा योगदान रहा। उन्होंने 130 गेंदों में 20 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 160 रन की विशाल पारी खेली।

यह पहली बात नहीं है, जब मुशीर ने घरेलू क्रिकेट (Domestic Cricket) में मुंबई के लिए कमाल दिखाया है। इससे पहले इसी साल जनवरी में उन्होंने सीके नायडू ट्रॉफी में तिहरा शतक जमाया था। तब मुशीर ने हैदराबाद के खिलाफ 367 गेंदों में 34 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 339 रन जड़े थे। अब एक और धमाकेदार पारी खेल कर इस युवा बल्लेबाज ने पूरे भारतीय क्रिकेट का ध्यान अपनी ओर खिंचा है।

यह भी पढ़ें: अजीत अगरकर ने ढूंढ निकाला कुलदीप-चहल का खतरनाक रिप्लेसमेंट, सिर्फ 13 रन देकर झटके 5 विकेट, डेब्यू हुआ पक्का 

ऐसा रहा चंडीगढ़ बनाम मुंबई मैच का हाल

Musheer Khan
Musheer Khan

इस मुकाबले में चंडीगढ़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। चंडीगढ़ के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन दिखाते हुए 49.5 ओवर में 282 रन बनाए। टीम के लिए देवांग कौशिक (85), कप्तान पारस (53), आर्यन वर्मा (34), ईशान गाबा (45) ओर निशुंक बिरला (32) ने अच्छी पारी खेली। मुंबई के लिए आयुष सचिन वर्तक ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए।

इस बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने 41.1 ओवर में भी सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली। कप्तान और सलामी बल्लेबाज मुशीर खान शुरू से लेकर मैच खत्म होने तक क्रीज पर डेट रहे। इस दौरान उनका साथ आयुष म्हात्रे (29) , आदित्य रावत (36) और मनन भट्ट (59*) ने दिया। वहीं, इस मैच में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के भाई मुशीऱ खान ने सबसे ज्यादा लंबी पारी खेली।

यह भी पढ़ें: अजीत अगरकर ने ढूंढ निकाला कुलदीप-चहल का खतरनाक रिप्लेसमेंट, सिर्फ 13 रन देकर झटके 5 विकेट, डेब्यू हुआ पक्का