Asia Cup 2023: मंगलवार, 5 सितम्बर को श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच खेला गया। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले को श्रीलंका ने 2 रन से अपने नाम किया। इसके साथ ही भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बाद श्रीलंका एशिया कप के सुपर 4 चरण के लिए क्वालीफाई करने वाले चौथी टीम बन गई है।
इस मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 291 रन बनाए थे। जवाब में अफगानिस्तान को सुपर – 4 के टिकट के लिए यह लक्ष्य 37.1 ओवर में हासिल करना था। मगर अफगान टीम 37.1 ओवर में 289 रन बनाकर ढेर हो गई। अब इस महाद्वीप टूर्नामेंट में सिर्फ 4 टीम शेष हैं। आइये आपको बताते हैं कि सुपर 4 स्टेज में किस टीम का सामना कब और किसके साथ होगा।
ऐसा है सुपर 4 स्टेज का कार्यक्रम

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के ग्रुप ए से नेपाल और ग्रुप बी से अफगानिस्तान की टीम बाहर हो चुकी है। इसी के साथ सुपर 4 का शेड्यूल भी फाइनल हो गया है और पता चल गया है कि भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका कब किसके खिलाफ अपना मुकाबला खेलेंगी।
सुपर 4 स्टेज को राउंड रॉबिन प्रारूप में खेला जाएगा। यानी चारों टीमों को अन्य तीन टीमों से भिड़ना है। इसका मतलब यह हुआ कि सभी टीमों को तीन – तीन मुकाबले खेलने हैं। सभी मैच खेले जाने के बाद अंकतालिका में जो 2 टीम टॉप पर होंगी, उनके बीच टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा, जो 17 सितंबर को निर्धारित है।
एशिया कप 2023 के सुपर 4 चरण पूरा कार्यक्रम –

- 6 सितंबर – पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, लाहौर
- 9 सितंबर – श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, कोलंबो
- 10 सितंबर – भारत बनाम पाकिस्तान, कोलंबो
- 12 सितंबर – भारत बनाम श्रीलंका, कोलंबो
- 14 सितंबर – पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, कोलंबो
- 15 सितंबर – भारत बनाम बांग्लादेश, कोलंबो
- 17 सितंबर – फाइनल
भारत – पाकिस्तान की फिर होगी टक्कर –

ग्रुप स्टेज में भारत और पाकिस्तान का आमना सामना अवश्य हुआ था, लेकिन बारिश ने सारा रोमांच किरकिरा कर दिया। भारत ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवरों में 266/10 का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में पाकिस्तानी बल्लेबाजों को बारिश के कारण एक भी गेंद खेलने का मौका नहीं मिला और मैच को बराबरी पर समाप्त करना पड़ा।
हालांकि, अब सुपर 4 स्टेज में दोनों देशों का एक बार फिर आमना सामना होगा। दोनों चिर प्रतिद्वंदियों 12 सितम्बर को कोलम्बो के मैदान पर भिड़ंत होगी। इतना नहीं अगर या दोनों टीमें सुपर 4 की अंक तालिका में टॉप 2 में रहती हैं, तो फैंस को इनके बीच फाइनल मुकाबला भी देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: टीम को लगा बड़ा झटका, ये दिग्गज खिलाड़ी चोटिल होकर एशिया कप 2023 से हुआ बाहर