Video: चाड बोवे के लिए कहर बनकर बरसे Shaheen Afridi, 142.6 Kph की रफ्तार से उड़ाई गिल्लियां, वायरल हुआ वीडियो 
VIDEO: चाड बोवे के लिए कहर बनकर बरसे Shaheen Afridi, 142.6 Kph की रफ्तार से उड़ाई गिल्लियां, वायरल हुआ वीडियो 

Shaheen Afridi:पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच में हाल ही में टी-20 श्रृंखला खेली जा रही है जिसमें पाकिस्तान की स्थिति शुरुआती दोनों मुकाबले में शानदार नजर आई और दोनों ही मुकाबलों में जीत कर उसने इस श्रृंखला में बढ़त ले रखी थी। लेकिन तीसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 4 रनों से हरा दिया। हालांकि इस रोमांचक मुकाबले में भी पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने इतनी शानदार गेंदबाजी की जिसका जवाब न्यूजीलैंड के किसी बल्लेबाज के पास नहीं था। तीसरे मुकाबले में तो शाहीन अफरीदी ने न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज चाड बोवे को अपनी रफ्तार से ऐसे बोल्ड किया कि सभी लोग देखते रह गए।

शाहीन आफरीदी ने लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे मुकाबले में 2 विकेट

Video: चाड बोवे के लिए कहर बनकर बरसे  Shaheen Afridi, 142.6 Kph की रफ्तार से उड़ाई गिल्लियां, वायरल हुआ वीडियो 
Video: चाड बोवे के लिए कहर बनकर बरसे Shaheen Afridi, 142.6 Kph की रफ्तार से उड़ाई गिल्लियां, वायरल हुआ वीडियो 

न्यूजीलैंड इन दिनों पाकिस्तान के घर में जाकर श्रृंखला खेलती नजर आ रही है और इस श्रृंखला का तीसरा मुकाबला लाहौर में खेला गया। न्यूजीलैंड की टीम ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 163 रन बनाए थे और पाकिस्तान की तरफ से इस मुकाबले में सबसे शानदार गेंदबाजी शाहीन शाह आफरीदी (shaheen shah afridi)ने की जिन्होंने 4 ओवर में दो बड़े विकेट अपने नाम किए जिसमें सलामी बल्लेबाज चाड बोवे का नाम भी शामिल था। अपने दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर तो उन्होंने चाड बोवे को ऐसा बोल्ड किया है जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

महीने भर भूखे-प्यासे रहकर यह 5 खिलाड़ी टीम को जिताने के लिए लगा देते हैं जान, देश के लिए नहीं छोड़ते कोई कसर

शाहीन शाह आफरीदी की रफ्तार का नहीं था चाड बोवे के पास जवाब

Video: चाड बोवे के लिए कहर बनकर बरसे  Shaheen Afridi, 142.6 Kph की रफ्तार से उड़ाई गिल्लियां, वायरल हुआ वीडियो 
Video: चाड बोवे के लिए कहर बनकर बरसे Shaheen Afridi, 142.6 Kph की रफ्तार से उड़ाई गिल्लियां, वायरल हुआ वीडियो 

पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी जो भारतीय बल्लेबाजों को भी खूब परेशान करते हैं हाल ही में इस गेंदबाज की एक गेंद सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहे हैं जिसमें उन्होंने न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज को बोल्ड कर दिया है। इस गेंद को जिस किसी ने भी देखा है तब सभी लोग यह कहते नजर आ रहे हैं कि इस गेंद का जवाब अच्छे बल्लेबाजों के पास भी नहीं होगा और चाड बोवे तो अभी फिर भी एक नए बल्लेबाज थे। इस गेंद पर वह एक बड़ा शॉट लगाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन आफरीदी (shaheen shah afridi) की रफ्तार के आगे उनका बल्ला चूक गया और गेंद से विकेट से जाकर टकरा गई जिसके बाद शाहीन आफरीदी ने इस विकेट का लेने का जश्न भी बहुत शानदार तरीके से मनाया जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

 देखे वीडियो

इसे भी पढ़ें:- प्लेयर ऑफ द मैच बने डेवोन कॉनवे खुशी से नहीं समाए फूले, धोनी के लिए ये बात कह कर भारतीय फैंस का जीता दिल