Shahid Afridi Furious Over Harmanpreet Kaur'S Act
Shahid Afridi furious over Harmanpreet Kaur's act

Shahid Afridi: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर अब लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में उन्होंने जो हरकत की. उसके बाद तो आईसीसी ने भी उनपर सख्त कार्रवाई करते हुए बड़ा एक्शन लिया है. इस मामले में अब पाकिस्तान टीम के पूर्व दिग्गज शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के व्यवहार की आलोचना करते हुए क्या कुछ कह दिया है आइये जानते हैं.

भारतीय कप्तान की हरकद पर भड़के शाहिद अफरीदी

Shahid Afridi On Harmanpreet Kaur

हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज के आखिरी मैच में LBW आउट होने के बाद भारतीय महिला कप्तान इस कदर गुस्से से आगबबूला हो उठीं कि उन्होंने मैदान पर ही अपना आपा खो दिया. पहले उन्होंने हेलमेट ग्लव्स फेंके. इसके बाद विकेट पर जोर का बल्ला मारा. उनकी ये नाराजगी अब उन्हीं पर भारी पड़ गई हैं. आईसीसी ने उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है.

हरमनप्रीत कौर की इस हरकत पर पाकिस्तानी पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने भी गुस्सा जाहिर किया है. उनका कहा है कि ऐसे पल मैच को अलग स्तर पर जरूर लेकर जाते हैं. लेकिन महिला क्रिकेट में इस तरह की हरकत ज्यादा देखने को नहीं मिलती.

गुस्सा आ सकता है लेकिन उसे कंट्रोल किया जा सकता है- अफरीदी

Shahid Afridi Harmanpreet Kaur

हरमनप्रीत कौर के मामले में शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने समा टीवी पर बातचीत करते हुए कहा,

“यह सिर्फ भारत में नहीं है. हमने पहले भी ऐसी चीजें देखी हैं. लेकिन हम महिला क्रिकेट में यह दृश्य अक्सर नहीं देखते हैं. यह काफी ज्यादा हो गया. आईसीसी के लिए यह बड़ा मैच था. सजा के साथ आप भविष्य के खिलाड़ियों के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत करते हैं. आपको अंपायर के फैसले पर गुस्सा आ सकता है. लेकिन उसे कंट्रोल किया जाना चाहिए. यह हरकत सही नहीं है.”

2 इंटरनेशनल मैच के लिए आईसीसी ने हरमनप्रीत कौर को किया बैन

Harmanpreet Kaur Banned For 2 Match

दरअसल भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की बांग्लादेश के खिलाफ गलत हरकतों पर आईसीसी ने बड़े एक्शन लिए हैं. जी हां बांग्लादेश सरजमीं पर खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के ड्रॉ होने के बाद टीम इंडिया के कप्तान का खौफनाक चेहरा देखने को मिला था.

इसलिए उनके तीसरे वनडे मैच में खराब व्यवहार और अंपायरिंग के स्तर पर सवाल उठाने के लिए आईसीसी ने उन्हें 2 मैचों के लिए बैन कर दिया है. जो टीम इंडिया के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है. इस फैसले के मुताबिक हरमनप्रीत कौर भारत के अगले 2 मैचों में खेलते हुए नजर नहीं आने वाली हैं.

यह भी पढ़ें: एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI, 4 ऑलराउंडर, 5 बल्लेबाजों समेत 2 विकेटकीपर को मौका

"