Virat Kohli Vs Babar Azam: शाहिद अफरीदी ने बताया विराट कोहली को बाबर आजम से बेहतर गिनाए ये वजहें

Virat Kohli vs Babar Azam : विराट कोहली और बाबर आजम में कौन है सबसे बेहतर ? इस विषय में हमेशा भारतीय क्रिकेट फैंस और पाकिस्तानी फैंस एक दूसरे से लड़ते हुए नजर आते है मगर अब इन दोनो की लड़ने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और देश के सबसे चाहते खिलाड़ी में से एक शाहिद अफरीदी ने आखिर बता ही दिया कौन है सबसे बेहतर?

Virat Kohli vs Babar Azam: शाहिद अफरीदी ने विराट को इस कारण से बताया बेहतर

Virat Kohli Vs Babar Azam: शाहिद अफरीदी ने बताया विराट कोहली को बाबर आजम से बेहतर गिनाए ये वजहें

जब शाहिद अफरीदी को दोनो में से कौन बेहतर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सीधा विराट कोहली का नाम ले लिया और उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई , उन्होंने कहा , ” आज मैं मानता हूं हमारे बाबर आजम आज दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज है , पाकिस्तान के पहचान है मगर फिर भी वो विराट कोहली के लेवल से मैच नहीं करते क्यों कि विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने अपने आप को एक मैच फिनिशर के रूप में साबित किया है वहीं बाबर आजम अभी तक आपने आप को साबित नही कर पाए है । ”

बाबर आजम से है काफी उम्मीदें : शाहिद अफरीदी

इसके आगे पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा , ” मैं भले ही आज बाबर आजम को विराट कोहली से बेहतर नहीं मानता लेकिन यदि आने वाले समय में बाबर आजम आपने आप को एक फिनिशर के रूप में साबित करते है तो मैं अपना जबाव बदल भी सकता हूं। मुझे और पाकिस्तान की करोड़ों अवाम को बाबर से बहुत उम्मीद है और अपने आप को जल्द साबित करके दिखाएंगे । ”

साथी इमाम ने भी बताया विराट कोहली को बेहतर

पाकिस्तानी टीम में बाबर आजम के साथी इमाम उल हक़ भी इस शो का हिस्सा थे और उन्होंने भी बाबर आजम को इस समय के लिए विराट कोहली से काफी पीछे बताया । बता दे इमाम उल हक़ ने कहा , ” विराट कोहली और बाबर आजम दोनो में एक मुख्य अंतर है कि विराट कोहली एक बार सेट हो जाए तो वो बड़े से बड़े से गेंदबाज उनके सामने पीके लगते है वहीं बाबर आजम सेट होने बाद भी उतने बड़े थ्रेट नहीं लगते ।”