Shamar-Joseph-Got-Reward-For-His-Good-Performance-In-Gaba-Test-Became-Rich-Overnight

Shamar Joseph: वेस्टइंडीज टीम ने 27 साल बाद ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टेस्ट मैच जीतने का सूखा खत्म कर दिया है। इस ऐतिहासिक जीत में वेस्टइंडीज के युवा गेंदबाज शमर जोसेफ (Shamar Joseph) का बड़ा योगदान रहा. उन्होंने गाबा टेस्ट की दूसरी पारी में सात विकेट लिए थे. उनके इस प्रदर्शन के बाद हर तरफ उनकी चर्चा हो रही है. उनकी परफॉर्मेंस ने सभी का दिल जीत लिया है. क्रिकेट वेस्टइंडीज उनके प्रदर्शन से खुश है और एक बड़ा कदम उठाया है. उनके इस प्रदर्शन के कारण उन्हें एक बड़ा इनाम दिया गया है.

Shamar Joseph को मिला इनाम

Shamar Joseph

दो टस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज में शमर जोशेप (Shamar Joseph) ने कमाल का प्रदर्शन किया। जोसेफ ने दो मैचों की सीरीज में 13 विकेट लिए और बल्ले से 57 रन बनाए। इस टेस्ट सीरीज में डेब्यू कर रहे शमर के लिए ये टेस्ट सीरीज बेहतरीन साबित हुई. दूसरे मैच में उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया और उन्हें प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का भी अवार्ड जीता। उनके इस प्रदर्शन के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने कॉन्ट्रैक्ट को अपडेट कर दिया है. जोसेफ को फ्रेंचाइजी कॉन्ट्रैक्ट से आगे बढ़ाकर इंटरनेशनल रिटेनर कॉन्ट्रैक्ट तक बढ़ा दिया गया है.

वेस्टइंडीज बोर्ड ने भी की तारीफ

Shamar Joseph

वेस्टइंडीज की इस जीत से टीम के सभी खिलाड़ी काफी खुश हैं. टीम मैनेजमेंट ने भी शमर जोसेफ (Shamar Joseph) की तरफी की है. जिस तरह उन्होंने टूटे हुए अंगूठे के साथ खेला। कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाए जाने पर हनोक लुईस सीडब्ल्यूआई निदेशक ने कहा,

“जितना हम उत्साहित हैं, शमर जोसेफ को सीडब्ल्यूआई इंटरनेशनल रिटेनर अनुबंध में पदोन्नत करना भी एक कर्तव्य है। उनकी असाधारण प्रतिभा और दृढ़ समर्पण ने गाबा में हमारी टीम की हालिया जीत की आधारशिला के रूप में काम किया, और इस तरह का वादा इस बात की उपयुक्त मान्यता है “उन्हें सिर्फ एक बरकरार अनुबंध के साथ पुरस्कृत नहीं किया गया है, उन्होंने इसे अर्जित किया है.”

यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या का भी गुरु निकला उनका दुश्मन भारतीय खिलाड़ी, 9 महीनों की जगह सिर्फ 7 महीनों में कर दिया बच्चा

ईशान किशन और संजू सैमसन का करियर पूरी तरह हुआ खत्म, अब टीम इंडिया को छोड़ इस देश के लिए खेलेंगे क्रिकेट