Shamar Joseph: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है। यहां खेलने वाले खिलाड़ियों को शौहरत के साथ – साथ ऊंची कीमत भी मिलती है। आपको अनेकों उदाहरण मिल जाएंगे, जब इस रंगारंग लीग ने खिलाड़ियों की जिंदगी बदल कर रख दी। अब हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन दिखाने वाले वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शामर जोसेफ (Shamar Joseph) को भी आईपीएल में खेलने का मौका मिल सकता है। आइये हमारे इस खास आर्टिकल के जरिए जानते हैं कि यह कैरेबियाई खिलाड़ी आईपीएल 2024 में किस टीम के लिए खेलता हुआ नजर आ सकता है।
इस टीम के लिए खेलेंगे Shamar Joseph
वेस्टइंडीज के स्टार तेज गेंदबाज शमर जोसेफ (Shamar Joseph) इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं। आरसीबी ने पिछले साल दिसंबर में आयोजित मिनी ऑक्शन में तेज गेंदबाज टॉम कर्रन को अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में दौरान वे चोटिल हो गए हैं।
टॉम का आईपीएल 2024 में खेलना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। ऐसे में उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर आरसीबी शामर जोसेफ को अपने खेमे में शामिल करने की पूरी कोशिश करेगी।
आरसीबी को है Shamar Joseph को सख्त जरुरत
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन से पहले अपने लगभग पूरे तेज गेंदबाजी आक्रमण को रिलीज़ कर दिया था। जोश हेजलवुड और हर्षल पटेल भी टीम का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे टॉम कर्रन का न खेलना फ्रेंचाइजी को काफी भारी पड़ सकता है। हालांकि, शमर जोसेफ (Shamar Joseph) के होने से आरसीबी को काफी फायदा होगा। बैंगलोर के मैदान की पिचों पर जमकर रन पड़ते हैं, जिस पर शमर जोसेफ की तेज गति विराम लगा सकती है। वो आसानी से 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं।
गौरतलब है कि टॉम करन के अलावा आरसीबी में आईपीएल 2024 के लिए अल्जारी जोसेफ, यश दयाल और लॉकी फर्ग्यूसन जैसे तेज गेंदबाज भी हैं।
यह भी पढ़ें: धोनी के बेस्ट फ्रेंड की चमकी किस्मत, जय शाह की जगह बनेगा BCCI का नया सचिव