Shikhar Dhawan: अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला दिसंबर 2022 में खेला था। हालांकि, हाल ही में अपने बेटे के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर लिखी पोस्ट के बाद धवन एक बार फिर चर्चाओं में हैं। उन्होंने बताया था कि पूर्व पत्नी आयशा मुखर्जी से डिवोर्स के चलते वे अपने बेटे जोरावर से नहीं मिल पा रहे हैं। अब इसी बीच शिखर धवन से जुडी एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। उनके जीवन में एक नई लड़की आई है। इतना ही नहीं संभव है कि धवन जल्द ही उनसे दूसरी शादी कर लें। आइये आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है?
इस महिला के साथ जुड़ी Shikhar Dhawan की करीबियां
हाल ही में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने एक पॉडकास्ट शो ‘ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे पॉडकास्ट’ में हिस्सा लिया। इसमें उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी के बारे में खुल कर बात की। मगर इसी शो में उन्होंने कुछ ऐसा भी कहा, जिससे फैंस को उनकी दूसरी शादी का हिंट मिल रहा है।
दरअसल, धवन ने होस्ट करिश्मा मेहता के साथ ‘आकर्षण के नियम’ के बारे में बात की और इसी दौरान करिश्मा के साथ फ़्लर्ट भी किया। आईये आपको बताते हैं कि दोनों के बीच क्या बात हुई।
होस्ट करिश्मा मेहता कहती हैं, जब ‘आकर्षण के नियम’ की बात आती है, तो मैं भी इसे फॉलो करती हूं। इस विषय पर हाल ही में मैंने पीएचडी के साथ एक वर्कशॉप में हिस्सा लिया।’ इस पर धवन कहते हैं, ‘क्या आपने मुझे भी आकर्षित किया?’ इसके बाद करिश्मा कहती हैं कि ‘मुझे यकीन है कि यह इंटरव्यू 100 प्रतिशत आकर्षण का केंद्र है।’
यह भी पढ़ें: धोनी के बेस्ट फ्रेंड की चमकी किस्मत, जय शाह की जगह बनेगा BCCI का नया सचिव
धवन की होगी दूसरी शादी?
धवन (Shikhar Dhawan) और करिश्मा के बीच हुई बातचीत से लगता है कि दोनों में काफी करीबियां हैं और सम्भवतः दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। वहीं, शिखर धवन के इंटरनेशनल करियर की बात करें, तो उनकी आखिरी कुछ इंटरनेशनल पारियां अच्छी नहीं गई हैं, लेकिन वे अपने अनुभव की सहायता से आसानी से बड़ी पारियां खेलने की क्षमता रखते हैं। धवन ने नीली जर्सी वाली टीम (Team India) का 167 वनडे मुकाबलों में प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें उन्होंने 44.11 की औसत से 6793 रन बनाए हैं। साथ ही उनके बल्ले से 17 शतक और 39 अर्धशतक भी निकले हैं।
बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 34 टेस्ट मैचों में 40.61 की औसत से 2315 रन बनाए हैं। रेड बॉल क्रिकेट में उनके बल्ले से 7 शतक और 5 अर्धशतक भी निकले हैं। वहीं, टी20 इंटरनेशनल में भी गब्बर का प्रदर्शन अच्छा रहा है। उन्होंने 68 मुकाबलों में 11 अर्धशतकों की मदद से 1759 रन बनाए हैं।