Shreyas Iyer : वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की तरफ से मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने शानदार पारी खेली। जिसके बाद से फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट श्रेयस अय्यर की खूब तारीफ कर रहे है। इस अर्धशतकीय पारी के साथ ही टीम इंडिया के एक खिलाड़ी की वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में शामिल होने की उम्मीद भी समाप्त हो गई है। अब वह खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में दोबारा टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शायद न दिखे।
Shreyas Iyer ने खेली शानदार पारी
![श्रेयस अय्यर ने वर्ल्ड कप 2023 में दूसरा अर्धशतक जड़ इस खिलाड़ी का करियर किया खत्म, अब टीम इंडिया से लेना पड़ेगा संन्यास 2 Shreyas Iyer](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2023/11/shreyas-iyer.webp)
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में खेले जा रहे भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने शानदार पारी खेली है। उन्होंने इस मैच में 87 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से शानदार 77 रनों की पारी खेली। इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी श्रेयस अय्यर ने 82 रनों की शानदार पारी खेली थी।
2 मैचों में लगातार 2 अर्धशतकीय पारी खेलकर श्रेयस अय्यर ने युवा बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) के वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग इलेवन में वापसी की उम्मीदें समाप्त कर दिया है। अब शायद ही ईशान किशन को वर्ल्ड कप 2023 के किसी मैच में टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाए।
वर्ल्ड कप 2023 में श्रेयस अय्यर का शानदार प्रदर्शन
![श्रेयस अय्यर ने वर्ल्ड कप 2023 में दूसरा अर्धशतक जड़ इस खिलाड़ी का करियर किया खत्म, अब टीम इंडिया से लेना पड़ेगा संन्यास 3 Shreyas Iyer](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2023/11/shreyas.webp)
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारतीय के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे है। उन्होंने 8 मैचों की 8 पारियों में 48.33 की औसत से 293 रन बनाए है। इस दौरान इनके बल्ले से 3 अर्धशतकीय पारी निकल चुकी है। एक-दो पारियों में फ्लॉप होने के बाद उन्हे टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन से बाहर करने की मांग की जा रही थी लेकिन टीम प्रबंधन ने उन पर भरोसा जताया और अब जाकर लगातार दो पारियों में मैच जिताऊ पारी खेलकर श्रेयस अय्यर ने अपने सभी आलोचकों का जवाब बल्ले से दे दिया है।