Shreyas Iyer: टीम इंडिया को अपनी अगली द्विपक्षीय सीरीज टेस्ट प्रारूप में बांग्लादेश के खिलाफ खेलनी है। यह श्रृंखला 19 सितम्बर से शुरू होगी। मगर इससे पहले लगभग सभी सीनियर भारतीय खिलाड़ी दिलीप ट्रॉफी में धमाल मचाते नजर आ रहे हैं। इस डोमेस्टिक टूर्नामेंट के पहले ही दिन काफी शानदार खेल देखने को मिला। हालांकि, इसी बीच टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) रेड बॉल क्रिकेट में एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए हैं।
नहीं हो पाएगी वापसी
श्रेयस अय्यर ने (Shreyas Iyer) इसी साल शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआत दो मुकाबले खेले थे। मगर खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें आखिरी 3 टेस्ट मैचों के लिए ड्रॉप कर दिया गया। इसके अलावा उन्हें फिटनेस संबंधी समस्याएं भी थी। ऐसे में अब दिलीप ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन दिखाकर अय्यर के पास बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह बनाने का सुनहरा मौका था। मगर वे दिलीप ट्रॉफी की अपनी पहली पारी में बुरी तरह फ्लॉप हुए हैं।
यह भी पढ़ें : टैक्स देने के मामले में विराट कोहली ने सचिन-धोनी जैसे दिग्गजों को छोड़ा पीछे, इस लिस्ट से रोहित शर्मा का नाम गायब
फ्लॉप हुए Shreyas Iyer
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को इंडिया डी टीम का कप्तान बनाया गया है, जो इंडिया सी के खिलाफ आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में मुकाबला खेल रही है। इस मैच में इंडिया डी की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। ऐसे में श्रेयस से जिम्मेदारी भरी पारी की उम्मीद थी। मगर उन्होंने एक बार फिर निराश किया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 16 गेंदों पर एक चौके की मदद से केवल 9 रन बनाए। उन्होंने युवा तेज गेंदबाज विजय कुमार विशक ने अभिषेक पोरेल के हाथों कैच आउट करवाया।
ख़राब फॉर्म है जारी
29 साल के श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी आखिरी अर्धशतकीय पारी दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेली थी। इसके बाद से ही वे लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड बैक टू बैक 2 सीरीज में उनका प्रदर्शन खराब रहा है। ऐसे में अब अगर श्रेयस दिलीप ट्रॉफी में बड़ी पारियां नहीं खेलते हैं, तो उनकी टीम इंडिया में वापसी लगभग असंभव है।
यह भी पढ़ें : ‘कभी बैट नहीं उठाया और….’ राहुल गांधी ने जय शाह पर किया जुबानी हमला, ICC चेयरमैन बनते ही लगी मिर्ची