Shreyas Iyer: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में शुक्रवार को मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स (MI vs KKR) के बीच मुकाबला खेला गया, जिसे कोलकाता ने 24 रन से अपने नाम किया। मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में कोलकाता ने पहले बैटिंग करते हुए 19.5 ओवर में 169 रन बनाए। इसके जवाब में मुंबई के बल्लेबाजों ने और घटिया प्रदर्शन दिखाया और वे 18.5 ओवर में 145 के स्कोर पर ही ढेर हो गए। इस जीत के बाद केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की सांस में सांस आई। उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान बताया कि यह जीत उनकी टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण थी।
जीतने के बाद Shreyas Iyer ने क्या कहा?
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली जीत के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा,
“अभी मैं मिचेल स्टार्क से ही बात कर रहा था कि यह मैच हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है। अगर हम इसे हार जाते तो अगले चार में से दो जीतने पड़ते। इसे जीत को मैं ख़ुशी – ख़ुशी स्वीकार करूंगा। हमारे लिए यह खूबसूरत जीत है। आशा है कि हम जीत को संजोकर रखेंगे। मगर एक दिन बाद भी हमारा मैच है।”
इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मनीष पांडे की पारी की तारीफ करते हुए श्रेयस ने कहा, “निश्चित रूप से, इस इम्पैक्ट प्लेयर नियम से हमें इस खेल में मदद मिली है। मनीष पहले दिन से ही मौके की तलाश में थे। आज उसे यह मिल गया। हम सराहनीय स्कोर तक पहुंचे। मुझे बस अपनी टीम को इतना कहना था कि हम अपनी गेंदबाजी लाइनअप से इस टोटल का बचाव कर सकते हैं।”
स्पिनर्स की तारीफ करते हुए उन्होंने आगे कहा, “ईमानदारी से कहूं तो वे अवास्तविक थे। लाइन और लेंथ के मामले में बिल्कुल सटीक। वेंकटेश अय्यर मैदान पर उतरने और अपना क्षमता दिखाने के मौका का बेसब्री से इंतजार कर थे थे।”
ऐसा रहा मैच का हाल
इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर कोलकाता नाइट राइडर्स को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया। मुंबई के गेंदबाजों ने यह फैसला सही साबित किया और केकेआर को 19.5 ओवर में 169 के स्कोर पर निपटा दिया। कोलकाता के लिए वेंकटेश अय्यर ने 70 (52) रन, जबकि मनीष पांडे ने 42 (31) रन बनाए। उनके अलावा केवल अङ्गकृश रघुवंशी (13) टीम के लिए दहाई का आंकड़ा छू सके।
इसके बाद मुंबई के बल्लेबाजों ने भी घटिया प्रदर्शन दिखाया। नीली जर्सी वाली टीम के लिए सूर्यकुमार यादव ने सबसे अधिक 35 गेंदों पर 56 रन बनाए। उनके अलावा टिम डेविड के बल्ले से 20 गेंदों पर 24 रन निकले। वहीं, अन्य बल्लेबाज एक एक रन के लिए संघर्ष करते नजर आए और पूरी टीम 18.5 ओवर में 145 पर ऑलआउट हो गई।
यह भी पढ़ें : VIDEO: लौट आए विटेंज भुवनेश्वर कुमार, एक ही ओवर में उड़ा दी जोस बटलर और संजू सैमसन की गिल्लियां