&Quot;किस्मत ने इस बार छोड़ा भैया का साथ&Quot; 86 रन की पारी खेलकर शतक बनाने से चूके Shreyas Iyer, तो फैंस के बीच छाई निराशा
"किस्मत ने इस बार छोड़ा भैया का साथ" 86 रन की पारी खेलकर शतक बनाने से चूके Shreyas Iyer, तो फैंस के बीच छाई निराशा

“किस्मत ने इस बार छोड़ा भैया का साथ” 86 रन की पारी खेलकर शतक बनाने से चूके Shreyas Iyer, तो फैंस के बीच छाई निराशा∼

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेले जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चट्टोग्राम में खेला जा रहा है। इस सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने गुरुवार को 7वां विकेट श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के रूप में गंवाया। मेजबान टीम के खिलाफ खेलते हुए अय्यर 86 की पारी खेली। हालांकि एक बार फिर से वह अपनी कमजोरी के कारण शतक बनाने से चूक गए।

इस दौरान वह अय्यर इबादत हुसैन की शॉर्ट बॉल का शिकार बन बैठे। बता दें कि श्रेयस इससे पहले भी इस तरह की गेंद के आगे आउट हो चुके हैं। वहीं, उनके शतक बनाने से चूकने पर फैंस काफी निराश हैं और सोशल मीडिया पर अलग – अलग रिएक्शन दें रहे हैं।

Shreyas Iyer बांग्लादेश के खिलाफ शतक बनाने से चूके

&Quot;किस्मत ने इस बार छोड़ा भैया का साथ&Quot; 86 रन की पारी खेलकर शतक बनाने से चूके Shreyas Iyer, तो फैंस के बीच छाई निराशा
“किस्मत ने इस बार छोड़ा भैया का साथ” 86 रन की पारी खेलकर शतक बनाने से चूके Shreyas Iyer, तो फैंस के बीच छाई निराशा

दोनों देशों के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत ने 278 रनों से अपनी पारी की शुरूआत की। इस दौरान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और अश्विन बैटिंग करने मैदान में पहुंचे। हालांकि पहले दिन के अंत तक जहां अय्यर क्रीज पर टीके रहे, वहीं दूसरे दिन के मुकाबले में वह 192 गेंदों में 86 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने बांग्लादेश के गेंदबाज इबादत हुसैन ने अपना शिकार बनाया। गौरतलब है कि, अय्यर (Shreyas Iyer) एक बार फिर से अपनी कमजोरी का शिकार बन गए हैं। उन्होंने अक्सर शॉर्ट पिच गेंदों खेलने में काफी दिक्कत आती है।

ऐसे में बांग्लादेश ने उनकी इस कमजोरी का फायदा उठाया और उन्हें क्लीन बोल्ड करते हुए वापस पवेलियन भेज दिया। वहीं, अय्यर के आउट होने पर फैंस कापी निराश हैं। इस मैच में वह शतक बनाने के बेहद करीब थे। लेकिन वह अपनी कमी के कारण आउट हो बैठे। लिहाजा, फैंस उनके लिए काफी दुखी हैं और सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियां दें रहे हैं।

सोशल मीडिया पर फैंस ने अय्यर के आउट होने पर दिए रिएक्शन

https://twitter.com/the_memer_kid_/status/1603017534785343489?s=20&t=61_IF-TY_QVFCTBuHGioyQ

https://twitter.com/KpsSalauddin/status/1603244677486239745?s=20&t=61_IF-TY_QVFCTBuHGioyQ

यह भी पढ़िये :

“उन्होंने अपने डेब्यू शतक से बता दिया हैं कि….”दिनेश कार्तिक ने अर्जुन तेंदुलकर के शतक पर दिया बड़ा बयान, बांधे तारीफों के पुल|

“कुछ तो शर्म कर ले KL Rahul”, अश्विन-कुलदीप की बल्लेबाजी ने बांग्लादेश के उड़ाये होश, सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए मजेदार रिएक्शन|

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...