Shreyas Iyer Out After Playing Short Ball, Video Goes Viral

Shreyas Iyer: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का 29वां मैच भारत और इंग्लैंड के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। बटलर का यह फैसला सही साबित हुआ है। इंग्लिश गेंदबाजों ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले पावरप्ले में ही दो विकेट हासिल कर लिए।

इसके बाद श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) से उम्मीद थी कि वे जिमेदारी से खेलेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और एक बार फिर शार्ट पिच के जाल में फंस कर उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया। इस वाकिए का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

Shreyas Iyer ने दिखाई लापरवाही

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

वर्ल्ड कप 2023 में अब तक भारत ने सभी मुकाबलों में लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की है। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने इस दौरान टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन आज यह जोड़ी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सकी। गिल 9 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कोहली भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।

विराट कोहली के बाद फैंस को श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) से काफी उम्मीदें थी। मगर उन्होंने लापरवाही दिखाते हुए एक बार फिर शार्ट बॉल पर अपना विकेट गंवा दिया। आपको बता दें कि शॉर्ट बॉल अय्यर की कमजोरी है और वो लगातार इस गेंद पर अपना विकेट दे बैठते हैं।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 के बीच बाबर आजम से छिनी कप्तानी, 53 मैच खेलने वाला ये खिलाड़ी बना पाकिस्तान टीम का नया कप्तान

क्रिस वोक्स के जाल में फंसे Shreyas Iyer

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

s12वें ओवर की तीसरे गेंद क्रिस वोक्स ने शार्ट पिच फेंकी। अय्यर ने इस पर पुल शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन उनकी टाइमिंग बिलकुल सही नहीं बैठी। गेंद उनके बल्ले के ऊपरी भाग पर लगी और लॉन्ग ऑन की दिशा में खड़े मार्क वुड की तरफ चली गयी। वुड ने बिना किसी गलती के आसानी से इस कैच को पकड़ लिया और भारत को तीसरा झटका लगा। इस वाकिए का वीडियो आप निचे देख सकते हैं।

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के लिए वर्ल्ड कप 2023 अब तक अच्छा नहीं गया है। उन्होंने इंग्लैंड समेत टूर्नामेंट के पांच मुकाबले खेले हैं और इस दौरान उनके बल्ले से केवल एक अर्धशतकीय पारी निकली है। ऐसे में संभव है कि आगामी मुकाबले में टीम मैनेजमेंट उनके स्थान पर ईशान किशन को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी का मौका दे।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया का दूसरा विराट कोहली बनेगा ये धाकड़ खिलाड़ी, महज 24 साल की उम्र में लगाता हैं लंबे-लंबे छक्के

"